New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/21/83-23-AirIndia_5.png)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
कच्चे तेल की कीमतें अगर 60 डॉलर प्रति बैरल के आसपास हो तो यह एयर इंडिया को प्राप्त होने वाले राजस्व के लिए 'आदर्श' स्तर है। विमानन कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) प्रदीप सिंह खरोला ने यह बातें कही।
कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें और एयर इंडिया पर इसके प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर खरोला ने आईएएनएस को बताया, 'मैं मानता हूं कि अगर कच्चे तेल की कीमत 60-65 रुपये प्रति बैरल के दायरे में रहेगी, तो यह एयरलाइन के लिए अच्छा रहेगा।'
उन्होंने यहां कंपनी के मुख्यालय एयरलाइन हाउस में कहा, 'इस सीमा से ऊपर जाने पर जाहिर है कि हमारा मुनाफा प्रभावित होगा।'
वैश्विक स्तर पर कई कारकों के कारण कच्चे तेल की कीमतें तीन साल के उच्चतम स्तर पर हैं, जिनमें उत्पादन में कटौती और मांग में वृद्धि प्रमुख है। 18 जनवरी 2018 को कच्चे तेल की कीमत 70 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच चुकी है।
नए सीएमडी ने कहा कि साल-दर-साल आधार पर अप्रैल-दिसंबर (2017) की अवधि के दौरान एयरलाइन के राजस्व में 10 फीसदी की वृद्धि हुई है।
हाल ही में, संसद को यह सूचित किया गया कि एयर इंडिया को वित्त वर्ष 2017-18 में 3,579 करोड़ रुपये का नुकसान (बजट अनुमान के हिसाब से) होने की संभावना है, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 में एयरलाइन को कुल 3,643 करोड़ रुपये (अनंतिम) का नुकसान हुआ था।
वहीं, दूसरी तरफ एयरलाइन ने अनुमान लगाया है कि वित्त वर्ष 2017-18 में उसका परिचालन मुनाफा 531 करोड़ रुपये (अनुमानित) रहेगा, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 में यह 215 करोड़ रुपये था।
एयर इंडिया फिलहाल 50,000 करोड़ रुपये के भारी-भरकम कर्ज के बोझ में दबी है। वित्त वर्ष 2015-16 में कंपनी का परिचालन मुनाफा 105 करोड़ रुपये रहा था, जबकि पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने इसमें सुधार का अनुमान लगाया है।
इसे भी पढ़ेंः मोदी सरकार ने दी एयर इंडिया में 49 फीसदी तक विदेशी निवेश की मंज़ूरी
खरोला के मुताबिक, एयरलाइन बिजनेस क्लास खंड पर जोर देकर अपना राजस्व बढ़ाएगी। इसके तहत बिजनेस क्लास के ग्राहकों को बढ़िया भोजन और बढ़िया सेवा मुहैया कराई जाएगी।
खरोला ने बताया कि कंपनी कई नई अंतर्राष्ट्रीय सेवाएं शुरू करेगी, जिसमें नई दिल्ली-लॉस एंजेलिस फ्लाइट अगले दो-तीन महीनों में शुरू हो जाएगी और ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ानों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
एयर इंडिया के विनिवेश प्रक्रिया को लेकर खरोला ने कहा कि उन्हें एयर लाइन की दक्षता बढ़ाने और लागत घटाने का काम सौंपा गया है। हालांकि वे कर्मचारियों की हितों की रक्षा के लिए हरसंभव कोशिश करेंगे।
एयर इंडिया के कुल 11,000 कर्मचारी हैं तथा समूह की सहयोगी कंपनियों को मिलाकर कर्मचारियों की संख्या 20,000 है।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : IANS