MCX पर 4 % से ज्यादा लुढ़का कच्चा तेल का वायदा भाव, मिल सकती है अच्‍छी खबर

विदेशी बाजार में कच्चे तेल के दाम में जारी नरमी के रुख के चलते बीते सत्र में घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी (MCX) पर तेल के दाम में चार फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई.

विदेशी बाजार में कच्चे तेल के दाम में जारी नरमी के रुख के चलते बीते सत्र में घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी (MCX) पर तेल के दाम में चार फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
MCX पर 4 % से ज्यादा लुढ़का कच्चा तेल का वायदा भाव, मिल सकती है अच्‍छी खबर

Crude oil down on MCX

विदेशी बाजार में कच्चे तेल के दाम में जारी नरमी के रुख के चलते बीते सत्र में घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी (MCX) पर तेल के दाम में चार फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई.

Advertisment

एमसीएक्स पर चालू महीने नवंबर वायदा अनुबंध गुरुवार को 227 रुपये यानी 4.64 फीसदी लुढ़ककर 4,665 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ. इससे पहले दिन के कारोबार के दौरान निचला स्तर 4,630 रुपये प्रति डॉलर रहा.

कच्चे तले का भाव विदेशी बाजार में गुरुवार को दो डॉलर से ज्यादा टूटा था. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव 72.50 डॉलर प्रति बैरल आ गया है. वहीं, अमेरिकी लाइट क्रूड का भाव 63.30 डॉलर प्रति बैरल तक लुढ़क गया है.

तेल बाजार के जानकार बताते हैं कि प्रमुख तेल उत्पादकों द्वारा तेल की आपूर्ति बढ़ाने के कारण कीमतों पर दबाव दिख रहा है. अमेरिकी एजेंसी इनर्जी इन्फॉरमेशन एडमिनिस्ट्रेशन यानी ईआईए की रिपोर्ट के अनुसार अगस्त में वहां तेल का उत्पादन बीते सप्ताह 4.16 लाख बैरल रोजाना बढ़कर 113.46 लाख बैरल प्रति दिन हो गया.

Source : IANS

MCX Barrel price of crude oil overseas market
Advertisment