अमंगलकारी रहा शेयर बाजार के लिए आज का दिन, सेंसेक्‍स 287 अंक टूटा

शेयर बाजार में मंगलवार भी अमंगलकारी साबित हुआ. बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 287 अंक यानि 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ 33,847 के स्तर पर बंद हुआ है.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
अमंगलकारी रहा शेयर बाजार के लिए आज का दिन, सेंसेक्‍स 287 अंक टूटा

Stock Market (फाइल फोटो)

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 287.15 अंकों की गिरावट के साथ 33,847.23 पर और निफ्टी 98.45 अंकों की गिरावट के साथ 10,146.80 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 198.5 अंकों की गिरावट के साथ 33,935.88 पर खुला और 287.15 अंकों या 0.84 फीसदी गिरावट के साथ 33,847.23 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,073.92 के ऊपरी और 33,742.75 के निचले स्तर को छुआ.

Advertisment

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 124.40 अंकों की गिरावट के साथ 13,834.50 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 167.71 अंकों की गिरावट के साथ 13,637.17 पर बंद हुआ.

और पढ़ें : Stock Market का काला सच, 125 रुपए रह गई 1 लाख के निवेश की वैल्‍यू

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 92.65 अंकों की गिरावट के साथ 10,152.60 पर खुला और 98.45 अंकों या 0.96 फीसदी गिरावट के साथ 10,146.80 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,222.10 के ऊपरी और 10,102.35 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के 19 सेक्टरों में से केवल दो -रियल्टी (0.41 फीसदी) और बिजली (0.10 फीसदी)- में तेजी रही.

गिरावट वाले सेक्टरों में सूचना प्रौद्योगिकी (2.79 फीसदी), प्रौद्योगिकी (2.48 फीसदी), स्वास्थ्य (2.43 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.74 फीसदी) और उपभोक्ता गैर-अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (1.23 फीसदी) प्रमुख रूप से शामिल रहे.

Source : News Nation Bureau

sensex nifty Stock Markets Trading Reliance Reliance Industries
      
Advertisment