logo-image

लाल निशान पर खुले शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 200 अंक टूटा

शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ खुले. सेंसेक्स सुबह 213.51 अंकों की गिरावट के साथ 33,920.87 पर कारोबार कर रहा है.

Updated on: 23 Oct 2018, 11:41 AM

मुम्‍बई:

देश के शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ खुले. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.47 बजे 213.51 अंकों की गिरावट के साथ 33,920.87 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 79.00 अंकों की कमजोरी के साथ 10,166.25 पर कारोबार करते देखे गए.

गिरावट जारी
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 198.5 अंकों की गिरावट के साथ 33,935.88 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 92.65 अंकों की कमजोरी के साथ 10,152.60 पर खुला.

टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
मंगलवार के कारोबार में टॉप गेनर्स में इंडसइंड बैंक, अडानी पोर्ट, कोल इंडिया, GAIL, HDFC, एक्सिस बैंक और टाटा मोटर्स शामिल हैं. वहीं, टॉप लूजर्स में एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, बजाज आॅटो, यस बैंक, BPCL, IOC और ONGC शामिल हैं. मिडकैप में पीएनबी हाउसिंग, अडानी पावर, आरबीएल बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस में तेजी है. वहीं, इंडियान बैंक, कैस्ट्राल् इंडिया, आईजीएल और टोरंट पावर में कमजोरी दिख रही है.

और पढ़ें : 50 लाख रुपए तक का बीमा फ्री में पाने का मौका 

रुपए की भी कमजोर शुरुआत
मंगलवार को रुपया 14 पैसे कमजोर होकर डॉलर के मुकाबले 73.70 के भाव पर खुला. सोमवार को रुपया 24 पैसे कमजोर होकर 73.56 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. हालांकि सोमवार को रुपए की शुरुआत 2 पैसे मजबूती के साथ हुई थी. विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा बाजार में बिकवाली बढ़ने और प्रमुख विदेशी मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डालर की मजबूती के बीच रुपये पर दबाव बढ़ा है.