Advertisment

Coronavirus Lockdown: व्यापारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित लॉकडाउन का किया समर्थन

Coronavirus Lockdown: कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने बताया की देश में लगभग 7 करोड़ व्यापारी हैं जिनमें से लगभग 1 .5 करोड़ व्यापारी आवश्यक वस्तुओं में व्यापार करते हैं.

Advertisment
author-image
Dhirendra Kumar
New Update
praveen khandelwal CAIT

Coronavirus Lockdown: Praveen Khandelwal( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Coronavirus Lockdown: देश के व्यापारियों के शीर्ष संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (Confederation Of All India Traders-CAIT) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा देश में लॉकडाउन जारी रखने के निर्णय तो तार्किक एवं बेहद जरूरी बताते हुए इसका पुरजोर समर्थन किया है और प्रधानमंत्री मोदी को आश्वासन दिया है की व्यापारी हर परिस्थिति में देश के हर हिस्से में जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होने देंगे, जिससे लॉक डाउन के चलते नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो. देश में गत 21 दिनों के लॉकडाउन के चलते लगभग 3 .15 लाख करोड़ के व्यापार का नुकसान हुआ है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Covid-19: सिर्फ आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों का निजी लैब में हो सकता है मुफ्त में कोरोना टेस्ट

21 दिनों के लॉकडाउन के चलते लगभग 3 .15 लाख करोड़ के व्यापार का नुकसान
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने बताया की देश में लगभग 7 करोड़ व्यापारी हैं जिनमें से लगभग 1 .5 करोड़ व्यापारी आवश्यक वस्तुओं में व्यापार करते हैं, लेकिन उनमें से केवल 40 लाख व्यापारी ही देशभर में जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति श्रंखला को जारी रखे हुए हैं क्योंकि केंद्र सरकार के स्पष्ट दिशा निर्देशों के बावजूद राज्यों में अभी तक ट्रांसपोर्ट सुविधा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हो पाई है और दूसरी ओर लगभग 80 प्रतिशत कर्मचारी लॉकडाउन के कारण अपने गांवों को चले गए हैं जबकि केवल 20 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ ही देशभर के व्यापारी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को जारी रखें हुए है.

यह भी पढ़ें: 32 करोड़ से ज्यादा गरीबों को मिला प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (PMGKY) का फायदा

Advertisment

खंडेलवाल ने आग्रह किया है की सभी राज्यों में व्यापारियों को कर्फ्यू पास सुविधापूर्वक मिलने और पर्याप्त मात्रा में ट्रांसपोर्ट सुविधा आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध सप्लाई की बेहद जरूरी है, इसलिए राज्यों के स्तर पर यह सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देशव्यापी लॉकाडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है. उन्होंने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपलोगों ने त्‍याग करके कोरोना से देश को बचाया है.

Narendra Modi covid-19 corona-virus coronavirus lockdown Coronavirus Lockdown CAIT Confederation of All India Traders
Advertisment
Advertisment