Corona Virus: टाटा स्टील चीन को छोड़, दूसरे बाजारों को दे रही माल खरीद के आर्डर

कंपनी पहले अपने कारखानों में इस्तेमाल होने वाले कई तरह के माल चीन से खरीद रही थी लेकिन वहां कोरोना विषाणु की महामारी से कारोबार अस्त व्यस्त हो गया है.

कंपनी पहले अपने कारखानों में इस्तेमाल होने वाले कई तरह के माल चीन से खरीद रही थी लेकिन वहां कोरोना विषाणु की महामारी से कारोबार अस्त व्यस्त हो गया है.

author-image
Sushil Kumar
New Update
Tata Group

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

इस्पात कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel) चीन में कोरोना वायरस के संकट के बीच अब वहां को छोड़ दूसरे बाजारों से अपनी जरूरत के माल की खरीद के आर्डर देने लगी है. कंपनी पहले अपने कारखानों में इस्तेमाल होने वाले कई तरह के माल चीन से खरीद रही थी लेकिन वहां कोरोना विषाणु (Corona Virus) की महामारी से कारोबार अस्त व्यस्त हो गया है. टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी टी. वी. नरेंद्रन ने यहां कहा कि उनकी कंपनी पहले से ही जोखिम का आकलन करने लगी थी.

Advertisment

यह भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव: TMC के 4 उम्मीदवारों के नाम घोषित, ममता ने ट्वीट कर कही ये बात

ब्राजील और तुर्की जैसे वैकल्पिक बाजारों से माल खरीदने के आर्डर दिए

यहां उद्योगमंडल सीआईआई की क्षेत्रीय इकाई की वार्षिक बैठक के दौरान संवाददाताओं से अलग से बातचीत करते हुए नरेंद्रन ने कहा कि कंपनी अपने यहां इस्तेमाल होने वाली कुछ चीजें चीन से खरीदती रही है. ‘‘हमने जोखिम का आकलन कर लिया है और अप्रैल तक सब चीज आराम से चलेगी. हमारे कारोबार पर अभी कोई असर नहीं पड़ा है.’’ पर उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी ने ब्राजील और तुर्की जैसे वैकल्पिक बाजारों से माल खरीदने के आर्डर दिए है. यद्यपि वहां माल कुछ महंगा पड़ता है.

यह भी पढ़ें- International Women's Day: कलावती ने PM मोदी के ट्विटर हैंडल से दिया परिचय, बनाया था यह रिकॉर्ड

इस्पात की उच्चतम दर 46,000 रुपये प्रति टन थी

टाटा स्टील के अधिकारियों के अनुसार कंपनी रीफैक्ट्री, स्टील मिल रोल, एलेक्ट्रोड और मैंगनीज आदि की खरीद चीन से करती है. उन्होंने यह भी कहा कि इस्पात उद्योग को सितंबर से इस्पात की कीमतों में सुधार आने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि इस्पत की मांग बढ़ना शुरू हो चुकी थी पर कोराना के प्रकोप से मुश्किलें खड़ी हो गयी हैं. पिछले साल नवंबर में भाव गिर कर 32,250 रुपये टन पर पहुंच गया था जो अब सुधर कर 37,000 रुपये पर चल रहा है. पिछले साल इस्पात की उच्चतम दर 46,000 रुपये प्रति टन थी. 

corona-virus Market Tata Steel TATA
Advertisment