logo-image

स्मार्टफोन नोट 5 लांच, कीमत 10,999 जानें स्पेशल फीचर

कूलपैड इंडिया कंपनी ने स्मार्टफोन नोट 5 लांच कर दिया है। 20 अक्टूबर से अमेजन इंडिया पर यह आपको 10,999 रुपये में मिलेगा। अगर आप भी इस फोन को खरीदने का मन बना चुके हैं, तो इसके स्पेशल फीचर्स के बारें में जरूर पढ़ें।

Updated on: 01 Oct 2016, 06:13 PM

नई दिल्ली:

कूलपैड इंडिया कंपनी ने स्मार्टफोन नोट 5 लांच कर दिया है। 20 अक्टूबर से अमेजन इंडिया पर यह आपको 10,999 रुपये में मिलेगा। अगर आप भी इस फोन को खरीदने का मन बना चुके हैं, तो इसके स्पेशल फीचर्स के बारें में जरूर पढ़ें।

कूलपैड नोट 5 के फीचर्स

1. 5.5 इंच के फुल-एचडी स्मार्टफोन को 2.5डी कर्व्ड ग्लास की डिस्प्ले दी गई है। साथ ही ये क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है।

2. 32 जीबी इंटरनल मेमोरी है, जिसे 64 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

3. डुअल सिम कार्ड वाले इस स्मार्टफोन में एक ही समय पर दो सिम कार्ड या फिर एक सिम कार्ड के साथ माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोेग किया जा सकता है।

4. ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 405 जीपीयू मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश से लैस 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं, 8 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है, जिससे आप अपनी खूबसूरत सेल्फी ले सकते हैं।

5. 4010 एमएएच की बैटरी वाले इस डुअल स्पेस सिस्टम में आप व्हाट्सएप, फेसबुक, मैसेंजर जैसे कई एप्स के दो अकाउंट इस्तेमाल कर सकते हैं।