New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/12/infosys-19-5-41.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
तीसरी तिमाही के मुकाबले चौथी तिमाही में कंपनी के निवल मुनाफे में 12.9 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई.
बेंगलुरू दुनिया की प्रमुख सॉफ्टवेयर कंपनी इन्फोसिस ने शुक्रवार को कहा कि उसका समेकित निवल मुनाफा वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 10.4 फीसदी बढ़कर 4,074 करोड़ रुपये हो गया.तीसरी तिमाही के मुकाबले चौथी तिमाही में कंपनी के निवल मुनाफे में 12.9 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई.
यह भी पढ़ेंः जेट एयरवेज के कर्मचारियों को नहीं मिली... तो मुंबई एयरपोर्ट पर किया प्रदर्शन
इन्फोसिस ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज की रेग्यूलेटरी फाइलिंग में कहा कि उसका समेकित राजस्व पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 19.1 फीसदी बढ़कर 21,539 करोड़ रुपये हो गया, लेकिन इस साल की तीसरी तिमाही के मुकाबले तकरीबन सपाट (0.6 फीसदी) रहा.
यह भी पढ़ेंः Online PF Claim: जानें कैसे ऑनलाइन निकाल सकते हैं PF का पैसा
इंटरनेशनल फाइनेंशियल रिपोíटंग स्टैंडर्डस (आईएफआरएस) के तहत निवल आय पिछले साल के मुकाबले 1.6 फीसदी बढ़कर 58 करोड़ डॉलर हो गई, जोकि तिमाही आधार पर 15.5 फीसदी बढ़ी है.आईएफआरएस के तहत सकल आय सालाना आधार पर 9.1 फीसदी बढ़कर 306 करोड़ डॉलर हो गई. इसमें तिमाही आधार पर 2.4 फीसदी की वृद्धि हुई है.
Source : IANS