कंपनियों को दवाओं के पैकेट पर साइड इफेक्ट के बारे में लिखना होगा जरूरी, जारी हुआ आदेश

केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने दवा कंपनियों को पैकेट पर साइड इफेक्ट की जानकारी लिखने का आदेश जारी किया है. दवाईयों से पिछले 5 साल में देशभर में साइड इफेक्ट और गलत प्रभाव के मामलों में 150 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है.

केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने दवा कंपनियों को पैकेट पर साइड इफेक्ट की जानकारी लिखने का आदेश जारी किया है. दवाईयों से पिछले 5 साल में देशभर में साइड इफेक्ट और गलत प्रभाव के मामलों में 150 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
कंपनियों को दवाओं के पैकेट पर साइड इफेक्ट के बारे में लिखना होगा जरूरी, जारी हुआ आदेश

फाइल फोटो

अब आपको दवाओं के पैकेट पर उसके साइड इफेक्ट के बारे में भी लिखा हुआ मिलेगा. केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने दवा कंपनियों को इसके लिए आदेश दे दिया है. Indian Pharmacopoeia Commission के वैज्ञानिकों के दवाओं पर किए गए शोध से जानकारी मिली है है कि डिप्रेशन (अवसाद) और आर्थराइटिस आदि बीमारियों की दवाओं के काफी साइड इफेक्ट हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए CDSCO ने दवा कंपनियों को पैकेट पर साइड इफेक्ट की जानकारी लिखने का आदेश जारी किया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: जेट एयरवेज संकट: जेट एयरवेज की फ्लाइट ही नहीं, शेयर भी जमीन पर

केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन ने नो योर मुहिम के अंतर्गत 7 दवाओं और कई ब्रांड्स को लेकर लोगों को जागरुक करने की तैयारी कर ली है. गौरतलब है कि दवाईयों से पिछले 5 साल में देशभर में साइड इफेक्ट और गलत प्रभाव के मामलों में 150 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है. बता दें कि 2013 में जहां साइड इफेक्ट के मामलों की शिकायत 28,000 थी. वहीं 2017 तक आते-आते यह 70,000 के पार पहुंच गई.

यह भी पढ़ें: Sri Lanka Blast: Air India, IndiGo दे रहीं कोलंबो के टिकट कैंसिल कराने पर शुल्क में छूट

सेफोटैक्सिम, सेफीएग्जाइम जैसी एंटीबॉयोटिक दवाईयां खाने से स्किन एलर्जी, त्वचा में सूजन जैसी दिक्कतें हो सकती हैं. इसके अलावा मेंसुरेशन ब्लीडिंग नियंत्रण और डिप्रेशन में खाने वाली कई दवाओं से चक्कर आने के साथ ही इंफेक्शन जैसी दिक्कतें भी हो सकती हैं. वहीं आर्थराइटिस, मिर्गी और माइग्रेन की कुछ दवाओं से भी त्वचा की तकलीफें होने की आशंका है.

यह भी पढ़ें: DDA Housing Scheme 2019: दिल्ली में सस्ते घर खरीदने का आखिरी मौका, जल्दी करें कहीं रह ना जाएं

Source : News Nation Bureau

side effects companies Medicines CDSCO orders Indian Pharmacopoeia Commission
      
Advertisment