New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/31/sensex-bear-29.jpg)
कैफे कॉफी डे (Coffee Day Enterprises Ltd)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर शुरुआती कारोबार में Coffee Day Enterprises Ltd का शेयर 20 फीसदी की गिरावट के साथ 52 हफ्ते के निचले स्तर 123.25 रुपये पर आ गया.
कैफे कॉफी डे (Coffee Day Enterprises Ltd)
कैफे कॉफी डे (Coffee Day Enterprises Ltd) के शेयरों में गिरावट थमने का नाम नही ले रही है. बुधवार को भी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर शुरुआती कारोबार में Coffee Day Enterprises Ltd का शेयर 20 फीसदी की गिरावट के साथ 52 हफ्ते के निचले स्तर 123.25 रुपये पर आ गया. कंपनी के शेयर में लोअर सर्किट लग गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी का शेयर 20 फीसदी गिरकर 1 साल के निचले स्तर 122.75 रुपये पर आ गया है. बता दें कि 2 दिन में कंपनी के शेयर में 40 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.
यह भी पढ़ें: Indigo 13th Anniversary Sale: सिर्फ 999 रुपये में करें हवाई सफर
तीन दिन में निवेशकों के 2838.87 करोड़ रुपये डूबे
सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कैफे कॉफी डे का मार्केट कैप 5442.55 करोड़ रुपये था, जो कि बुधवार को घटकर 2,603.68 करोड़ रुपये रह गया है. इस तरह से 3 दिन में निवेशकों के 2838.87 करोड़ रुपये डूब चुके हैं.
यह भी पढ़ें: सिर्फ 20 रुपये में पोस्ट ऑफिस (Post Office) में खोलें सेविंग अकाउंट, मिलती हैं ये सुविधाएं
Cafe Coffee Day के मालिक वीजी सिद्धार्थ का शव मिला
कैफे कॉफी डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ (VG Siddhartha) का शव नेत्रावती नदी से बरामद कर लिया गया है. सिद्धार्थ सोमवार शाम से लापता थे. कर्नाटक पुलिस समेत कई टीमें उनकी तलाश कर रही थीं. नेत्रावती नदी के पास से ही सिद्धार्थ सोमवार शाम को लापता हुए थे. उनके ढूंढने के लिए जारी सर्च ऑपरेशन के दौरान उनका भावुक लेटर भी वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने कर्मचारियों से माफी मांगते हुए कहा था कि सारे वित्तीय लेनदेन के जिम्मेदार वो ही थे. इस लेटर के बाद से ही पुलिस को वीजी सिद्धार्थ के आत्मह्तया करने की आशंका थी. नेत्रावती नदी में पूरे दिन सर्च ऑपरेशन चलाए जाने के बाद आखिरकार वीजी सिद्धार्थ के शव को बरामद कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें: तो क्या हवाला के लेनदेन में भी शामिल थे CCD मालिक वीजी सिद्धार्थ
1996 में शुरू हुई थी CCD
जुलाई 1996 में बेंग्लूरू के ब्रिगेड रोड से Cafe Coffee Day की शुरुआत हुई थी. बता दें कि कंपनी ने अपनी पहली कॉफी शॉप इंटरनेट कैफे के साथ खोली थी. गौरतलब है कि युवाओं को इंटरनेट के साथ कॉफी का कॉन्सेप्ट बहुत पसंद आया. CCD ने व्यवसायिक इंटरनेट के विस्तार के साथ अपने कॉफी के बिजनेस में ही रहने की रणनीति अपनाई. शुरुआती 5 वर्ष में कुछ ही स्टोर खोलने के बाद CCD आज देश की सबसे बड़ी कॉफी रिटेल चेन बन गई. मौजूदा समय में देशभर के 247 शहर में कैफे कॉफी डे के 1,758 कैफे है.
HIGHLIGHTS