वीजी सिद्धार्थ के लापता होने के बाद कैफे कॉफी डे (CCD) का शेयर 20 फीसदी लुढ़का

दोपहर में 12 बजे के आस-पास Coffee Day के शेयर में करीब 20 फीसदी यानि करीब 38 रुपये की गिरावट के साथ 153.40 रुपये पर कारोबार करते हुए दर्ज किया गया.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
वीजी सिद्धार्थ के लापता होने के बाद कैफे कॉफी डे (CCD) का शेयर 20 फीसदी लुढ़का

वीजी सिद्धार्थ (VG Siddhartha) - फाइल फोटो

कैफे कॉफी डे (Cafe Coffee Day) के मालिक वीजी सिद्धार्थ (VG Siddhartha) के लापता होने के बाद मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर शुरुआती कारोबार में Coffee Day Enterprises Ltd के शेयरों में 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Cafe Coffee Day के मालिक और पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्‍णा के दामाद वीजी सिद्धार्थ लापता

करीब 20 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार
दोपहर में 12 बजे के आस-पास Coffee Day के शेयर में करीब 20 फीसदी यानि करीब 38 रुपये की गिरावट के साथ 153.40 रुपये पर कारोबार करते हुए दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें: Cafe Coffee Day: 5 लाख रुपये से 4 हजार करोड़ की कंपनी कैसे बनती है वीजी सिद्धार्थ ने कर दिखाया

29 जुलाई से लापता हैं वीजी सिद्धार्थ
कैफे कॉफी डे (Cafe Coffee Day) के मालिक वीजी सिद्धार्थ (VG Siddhartha) लापता हो गए हैं. बताया जा रहा है कि 29 जुलाई को मंगलुरु आते समय बीच रास्ते में सिद्धार्थ शाम 6.30 बजे गाड़ी से उतरकर टहलने लगे. टहलते-टहलते वे दूर निकल गए और लापता हो गए. उनका मोबाइल भी स्‍विच ऑफ जा रहा है. एसएम कृष्‍णा का पूरा परिवार परेशान है. सिद्धार्थ की खोजबीन के लिए कर्नाटक की पुलिस लगी हुई है. मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने एसएम कृष्णा के आवास पर जाकर उन्‍हें ढांढस बंधाया और सिद्धार्थ की जल्‍द बरामदगी की उम्‍मीद जताई.

यह भी पढ़ें: वीजी सिद्धार्थ का आखिरी भावुक लेटर सोशल मीडिया में वायरल, भारी कर्ज है मुझे माफ कर देना

1996 में शुरू हुई थी CCD
जुलाई 1996 में बेंग्लूरू के ब्रिगेड रोड से Cafe Coffee Day की शुरुआत हुई थी. बता दें कि कंपनी ने अपनी पहली कॉफी शॉप इंटरनेट कैफे के साथ खोली थी. गौरतलब है कि युवाओं को इंटरनेट के साथ कॉफी का कॉन्सेप्ट बहुत पसंद आया. CCD ने व्यवसायिक इंटरनेट के विस्तार के साथ अपने कॉफी के बिजनेस में ही रहने की रणनीति अपनाई. शुरुआती 5 वर्ष में कुछ ही स्टोर खोलने के बाद CCD आज देश की सबसे बड़ी कॉफी रिटेल चेन बन गई. मौजूदा समय में देशभर के 247 शहर में कैफे कॉफी डे के 1,758 कैफे है.

CCD Founder VG Siddhartha Missing share market VG Siddhartha CCD Cafe Coffee Day BSE NSE Coffee Day founder Mangaluru City Police Ullal bridge COFFEEDAY Share
      
Advertisment