कैफे कॉफी डे (CCD) में बड़ी हिस्सेदारी खरीद सकती है कोका-कोला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ग्लोबल टीम के अधिकारियों की CCD के मैनेजमेंट से बातचीत चल रही है. जानकारी के अनुसार हिस्सा खरीद को लेकर बातचीत अभी शुरुआती चरण में है. डील के बारे में फिलहाल अभी स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ग्लोबल टीम के अधिकारियों की CCD के मैनेजमेंट से बातचीत चल रही है. जानकारी के अनुसार हिस्सा खरीद को लेकर बातचीत अभी शुरुआती चरण में है. डील के बारे में फिलहाल अभी स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
कैफे कॉफी डे (CCD) में बड़ी हिस्सेदारी खरीद सकती है कोका-कोला

CCD में हिस्सा खरीद सकती है कोका-कोला

कोका-कोला ने भारत की सबसे बड़ी कॉफी श्रृंखला कैफे कॉफी डे (CCD) में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रही है. दरअसल, कंपनी की योजना कैफे सेगमेंट में अपना विस्तार करने की है. कंपनी कार्बोनेटेड ड्रिंक्स के कारोबार से जुड़े जोखिम को इसके जरिए घटाना चाहती है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: रिलायंस जियो (Reliance Jio) को टक्कर देने के लिए एयरटेल (Airtel) ने पेश किया बड़ा ऑफर, जानें खासियत

शुरुआती चरण में है बातचीत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ग्लोबल टीम के अधिकारियों की CCD के मैनेजमेंट से बातचीत चल रही है. जानकारी के अनुसार हिस्सा खरीद को लेकर बातचीत अभी शुरुआती चरण में है. डील के बारे में फिलहाल अभी स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: वोडाफोन आइडिया (Vodafone-Idea) के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, नहीं ले पाएंगे ये वाला प्लान

1990 के दशक में शुरू किया था कैफे कल्चर
कैफे कॉफी डे (CCD) ने भारत में 1990 के दशक में कैफे कल्चर की शुरुआत की थी. मौजूदा समय में सीसीडी 1,750 कैफे चल रहे हैं. CCD का मुकाबला टाटा ग्रुप की स्टारबक्स, बरिस्ता और कोस्टा कॉफी से है. बता दें कि स्टारबक्स के भारत में 146 स्टोर हैं.

यह भी पढ़ें: इनकम (Income) के साथ-साथ टैक्स (Tax) बचाने के ये हैं सबसे कारगर तरीके, समझें यहां

मार्च तिमाही में 43.64 फीसदी बढ़ी बिक्री
मार्च 2019 में खत्म तिमाही में CCD ने 76.9 करोड़ रुपये की स्टैंडअलोन बिक्री दर्ज की थी. कंपनी को मार्च तिमाही में 22.28 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा था.

HIGHLIGHTS

  • कोका-कोला की कैफे कॉफी डे में हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत जारी
  • भारत की सबसे बड़ी कॉफी श्रृंखला है कैफे कॉफी डे (CCD)
  • जानकारी के अनुसार हिस्सा खरीद को लेकर बातचीत अभी शुरुआती चरण में है
latest-news business news in hindi Coca Cola Cafe Coffee Day CCD
Advertisment