Advertisment

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स में 132 अंक ऊपर

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 131.52 अंकों की तेजी के साथ 34,865.10 पर और निफ्टी 40.00 अंकों की तेजी के साथ 10,512.50 पर बंद हुआ.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स में 132 अंक ऊपर

शेयर मार्केट में सोमवार को तेज़ी

Advertisment

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 131.52 अंकों की तेजी के साथ 34,865.10 पर और निफ्टी 40.00 अंकों की तेजी के साथ 10,512.50 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 238.25 अंकों की तेजी के साथ 34,971.83 पर खुला और 131.52 अंकों या 0.38 फीसदी तेजी के साथ 34,865.10 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,008.65 के ऊपरी स्तर और 34,559.98 के निचले स्तर को छुआ.

सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयरों में तेजी रही. सर्वाधिक तेजी वाले शेयरों में इंफोसिस (2.95 फीसदी), आईटीसी (2.51 फीसदी), ओएनजीसी (1.78 फीसदी) टीसीएस (1.60 फीसदी) और सनफार्मा (1.50 फीसदी) शामिल रहे.

सेंसेक्स के सर्वाधिक गिरावट वाले शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर (2.68 फीसदी), एम एंड एम (2.63 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.76 फीसदी), वेदांता लिमिटेड (1.52 फीसदी) और एक्सिस बैंक (1.51 फीसदी) शामिल रहे. 

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 88.19 अंकों की तेजी के साथ 14,374.41 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 193.98 अंकों की तेजी के साथ 14,353.41 पर बंद हुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 51.7 अंकों की तेजी के साथ 10,524.20 पर खुला और 40.00 अंकों या 0.38 फीसदी तेजी के साथ 10,512.50 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,526.30 के ऊपरी और 10,410.15 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के 19 में से 13 सेक्टरों में तेजी रही. स्वास्थ्य (2.22 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (2.17 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.96 फीसदी), दूरसंचार (1.09 फीसदी) और ऊर्जा (0.99 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.

गिरावट वाले सेक्टरों में वाहन (0.46 फीसदी), उपभोक्ता गैर-अनिवार्य वस्तु (0.36 फीसदी), धातु (0.36 फीसदी), बैंकिंग (0.31 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (0.26 फीसदी) शामिल रहे.

और पढ़ें- खुदरा महंगाई के बाद थोक महंगाई दर में बढ़ोतरी, सितंबर में 5.13 फीसदी पर पहुंची

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा. कुल 1,637 शेयरों में तेजी और 967 में गिरावट रही, जबकि 181 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Source : IANS

Markets closing session Share markets updates Markets updates Stock Markets BSE Sensex share markets NSE Nifty Sensex Nifty Today
Advertisment
Advertisment
Advertisment