/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/18/712043287-BSESensexLIVE-6-62-5-59.jpg)
सेंसेक्स 85.55 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ
Sensex Today 18 June: मंगलवार को शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 85.55 प्वाइंट की मजबूती के साथ 39,046.34 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 19.35 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,691.50 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: Top 5 Business News 18 June: रिलायंस से लेकर सातवें वेतन आयोग तक की 5 बड़ी खबरें, पढ़ें एक साथ यहां
बैंक निफ्टी मजबूती के साथ बंद
कारोबार के अंत में बैंक निफ्टी 77.75 प्वाइंट की मजबूती के साथ 30,351 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी के 100 शेयरों वाले मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: सातवां वेतन आयोग (7th Pay Commission): बजट में सरकारी कर्मचारियों के लिए हो सकती है बड़ी घोषणा
किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
मंगलवार को कारोबार के अंत में वेदांता, BPCL, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, कोल इंडिया, ICICI बैंक, JSW स्टील, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, IOC, इंफोसिस, HCL टेक, बजाज फाइनेंस, ONGC, डॉ रेड्डीज लैब्स, बजाज ऑटो, टेक महिंद्रा, जी इंटरटेनमेंट, SBI, हीरो मोटोकॉर्प, गेल और भारती एयरटेल मजबूती के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: रिलायंस जियो (Reliance Jio) मामले में इन कंपनियों पर लगा भारी जुर्माना, पढ़ें पूरी खबर
दूसरी ओर इंडियाबुल्स हाउसिंग, यस बैंक, हिंडाल्को, मारुति सुजूकी, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, ब्रिटानिया, भारती इंफ्राटेल, HDFC, एक्सिस बैंक, रिलायंस, विप्रो, HUL, HDFC बैंक, आयशर मोटर्स, अदानी पोर्ट्स और टाटा मोटर्स कमजोरी के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: इनकम टैक्स (Income Tax) का आया सीजन, जान लीजिए क्या है मौजूदा टैक्स स्लैब
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- मंगलवार को सेंसेक्स 85.55 प्वाइंट की मजबूती के साथ 39,046.34 के स्तर पर बंद
- NSE का निफ्टी भी 19.35 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,691.50 के स्तर पर बंद
- बैंक निफ्टी 77.75 प्वाइंट की मजबूती के साथ 30,351 के स्तर पर बंद हुआ