logo-image

शेयर बाजार में दिवाली, सेंसेक्स (Sensex) 1,921 प्वाइंट की ऐतिहासिक उछाल के साथ बंद, 10 साल की सबसे बड़ी Intraday तेजी

शुक्रवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 1,921.15 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 38,014.62 के स्तर पर बंद हुआ.

Updated on: 20 Sep 2019, 03:51 PM

मुंबई:

Sensex Today 20 Sep: आर्थिक मंदी से निपटने के लिए केंद्रीय वित्‍त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) द्वारा की गई घोषणाओं की वजह से हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में दिवाली देखने को मिली. शुक्रवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 1,921.15 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 38,014.62 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 569.40 प्वाइंट के उछाल के साथ 11,274.20 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: महंगाई की मार, दिल्ली में एक हफ्ते में प्याज (Onion) का दाम हुआ दोगुना, जानें क्यों

निफ्टी के मार्केट कैप में 4.15 लाख करोड़ की बढ़ोतरी

आज के कारोबार में निफ्टी के मार्केट कैप में 4.15 लाख करोड़ की बढ़ोतरी देखने को मिली है. बाजार में 10 साल की सबसे बड़ी इंट्राडे तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स सुबह 121.45 अंकों की मजबूती के साथ 36,214.92 पर, जबकि निफ्टी 42 अंकों की बढ़त के साथ 10,746.80 पर खुला था.

यह भी पढ़ें: खत्म हो गया मिनिमम अल्टरनेट टैक्स (MAT), वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान, जानें क्या होगा असर

कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती का ऐलान 

आर्थिक मंदी से निपटने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने बड़ी घोषणा की है. वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कंपनियों के लिए कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती का ऐलान किया है. कंपनियों के लिए नया कॉर्पोरेट टैक्स 25.17 फीसदी तय कर दिया गया है. सरचार्ज और सेस के साथ कॉर्पोरेट टैक्स 25.17 फीसदी लगेगा. इसके अलावा सरकार ने MAT को भी खत्म कर दिया है.

यह भी पढ़ें: इकोनॉमी (Economy) को निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) का बूस्टर डोज, 10 बड़े फैसलों से बाजार में दीवाली

मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के लिए टैक्स घटाने का भी प्रस्ताव
सरकार ने मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के लिए टैक्स घटाने का भी प्रस्ताव दिया है. बिना किसी छूट के इनकम टैक्स 22 फीसदी होगा. इसके अलावा सरकार ने शेयर बायबैक पर बढ़ा हुआ टैक्स वापस ले लिया है. अब शेयर बायबैक पर 20 फीसदी का टैक्स लागू नहीं होगा. इसके अलावा डेरिवेटिव और सिक्योरिटीज पर सरचार्ज नहीं बढ़ेगा. फिलहाल सरकार बढ़े हुए सरचार्ज को लागू नहीं करने जा रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि टैक्स घटाने का अध्यादेश पास हो चुका है.