Closing Bell 6 Aug 2021: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को कारोबार के आखिरी में शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार हुआ. आज कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 215.31 प्वाइंट की गिरावट के साथ 54,277.72 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 56.40 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 16,238.20 के स्तर पर बंद हुआ. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 0.67 प्वाइंट की मामूली नरमी के साथ 54,492.17 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 9.8 प्वाइंट की बढ़त के साथ 16,304.40 के स्तर पर खुला था.
यह भी पढ़ें: RIL-Future ग्रुप की डील को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने Amazon के पक्ष में फैसला सुनाया
वीकली एक्सपायरी पर 123.07 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ था सेंसेक्स
गुरुवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 123.07 प्वाइंट की मजबूती के साथ 54,492.84 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 35.80 प्वाइंट की बढ़त के साथ 16,294.60 के स्तर पर बंद हुआ था. गुरुवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 206.87 प्वाइंट की मजबूती के साथ 54,576.64 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 30.15 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,288.95 के स्तर पर खुला था. गुरुवार को इंट्राडे में सेंसेक्स ने 54,717.24 और निफ्टी ने 16,349.45 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया था.
बुधवार को सेंसेक्स 546.41 प्वाइंट की तेजी के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
बुधवार को कारोबार के आखिरी में सेंसेक्स 546.41 प्वाइंट की तेजी के साथ 54,369.77 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 128.05 प्वाइंट की तेजी के साथ 16,258.80 के स्तर पर बंद हुआ था. बुधवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 247.86 प्वाइंट की मजबूती के साथ 54,071.22 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 64.5 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,195.25 के स्तर पर खुला था. मंगलवार को सेंसेक्स 872.73 प्वाइंट यानी 1.65 फीसदी की तेजी के साथ 53,823.36 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 245.60 प्वाइंट यानी 1.55 फीसदी की मजबूती के साथ 16,130.75 के स्तर पर बंद हुआ था.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में गुजरात गैस, मेट्रोपोलिस, अंबुजा सीमेंट्स, सिप्ला, नाल्को, जी इंटरटेनमेंट, मुथूट फाइनेंस, डीएलएफ, आरबीएल बैंक, एस्कॉर्ट्स, रेमको सीमेंट्स और एसीसी गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं दूसरी ओर वोडाफोन आइडिया, टाटा केमिकल्स, अडानी इंटरप्राइजेज, गेल, इंडसइंज बैंक, आरती इंडस्ट्रीज, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, पीरामल इंटरप्राइजेज, पीएनबी, अडानी पोर्ट्स मजबूती के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए जीडीपी ग्रोथ 9.5 प्रतिशत रहने का अनुमान : आरबीआई
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स (Sensex) 215.31 प्वाइंट की गिरावट के साथ 54,277.72 के स्तर पर बंद हुआ
- निफ्टी (Nifty) 56.40 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 16,238.20 के स्तर पर बंद हुआ