logo-image

Closing Bell 6 April 2021: 42 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी मजबूत

Closing Bell 6 April 2021: कारोबार के आखिर में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 42.07 प्वाइंट की बढ़त के साथ 49,201.39 के स्तर पर बंद हुआ.

Updated on: 06 Apr 2021, 03:36 PM

highlights

  • सेंसेक्स (Sensex) 42.07 प्वाइंट की बढ़त के साथ 49,201.39 के स्तर पर बंद हुआ
  • निफ्टी (Nifty) 45.70 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,683.50 के स्तर पर बंद हुआ 

मुंबई:

Closing Bell 6 April 2021: मंगलवार को शेयर बाजार (Share Markets Live) में हल्की बढ़त के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. कारोबार के आखिर में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 42.07 प्वाइंट की बढ़त के साथ 49,201.39 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 45.70 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,683.50 के स्तर पर बंद हुआ. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 288.92 प्वाइंट की मजबूती के साथ 49,441.13 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 99.2 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,737 के भाव पर खुला था. सोमवार को देश में कोरोना का प्रकोप गहराने और महाराष्ट्र में लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधात्मक उपायों को अमल में लाने के कारण घरेलू शेयर बाजार में सप्ताह के पहले सत्र में बिकवाली का भारी दबाव देखने को मिला था. 

यह भी पढ़ें: SBI ने करोड़ों ग्राहकों को जारी किया अलर्ट, ध्यान दें नहीं तो लग जाएगा चूना

सोमवार को 870.51 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
सोमवार को सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले 870.51 अंकों यानी 1.74 फीसदी की गिरावट के साथ 49,159.32 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 229.55 अंक यानि 1.54 फीसदी की गिरावट के साथ 14,637.80 पर बंद हुआ था. बीते सत्र में बैंकिंग और वित्तीय सेक्टरों के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई जबकि आईटी और धातु सेक्टर में लिवाली बनी रही. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से महज 8.92 अंकों की कमजोरी के साथ 50,020.91 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 48,580.80 तक लुढ़का जबकि सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 50,028.67 रहा था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 29.65 अंक फिसलकर 14,837.70 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 14,459.50 तक लुढ़का जबकि इस निफ्टी का ऊपरी स्तर 14,849.85 रहा था.

किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
कारोबार के आखिर में अडानी पोर्ट्स, टाटा कंज्यूमर, जेएसडब्ल्यू स्टील, एशियन पेंट्स, एसबीआई लाइफ, यूपीएल, डिवीस लैब्स, सिप्ला, सन फार्मा, एचडीएफसी लाइफ, हिंदुस्तान युनिलीवर, डॉ रेड्डीज और टाटा मोटर्स में हरे निशान में कारोबार हुआ. वहीं दूसरी ओर पावर ग्रिड, आयशर मोटर्स, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई और ग्रासिम में लाल निशान में कारोबार दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें: 55 रुपये से निवेश शुरू करके हर महीने मिलेगी 3 हजार रुपये पेंशन, जानिए कैसे करें अप्लाई

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)