Closing Bell 5 Aug 2020: बुधवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. बुधवार (5 अगस्त 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 24.58 प्वाइंट की नरमी के साथ 37,663.33 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 6.40 प्वाइंट की मामूली बढ़त के साथ 11,101.65 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना वायरस महामारी के बीच वेंटिलेटर एक्सपोर्ट से प्रतिबंध हटाया
आज सुबह शुरुआती कारोबार में 204.45 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला था सेंसेक्स
बुधवार (5 अगस्त 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 204.45 प्वाइंट की मजबूती के साथ 37,892.36 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 60.5 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,155.75 के भाव पर खुला था.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
बुधवार (5 अगस्त 2020) को कारोबार के अंत में हिंडाल्को, सेल, आयशर मोटर्स, इंफो एज, टाटा स्टील, नाल्को, बाटा इंडिया, पीवीआर, अडानी पोर्ट्स, आरबीएल बैंक, टाटा मोटर्स, जुबलिएंट फूड, मारूति सुजूकी, टाइटन कंपनी, एस्कॉर्ट्स, टीवीएस मोटर, वेदांता, भारत फोर्ज, मैक्स फाइनेंशियल, क्यूमिंस, चोला मंडलम, भारती एयरटेल, पावर फाइनेंस, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल और जिंदल स्टील हरे निशान में बंद हुए.
यह भी पढ़ें: जीवन बीमा कंपनियों को इरडा ने दी ये बड़ी राहत, उपभोक्ताओं को भी होगा फायदा
वहीं दूसरी ओर वोडाफोन आइडिया, गोदरेज प्रॉपर्टीज, पीरामल इंटरप्राइजेज, मुथूट फाइनेंस, गोदरेज कंज्यूमर, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, केडिला हेल्थ, यूपीएल, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ, बायोकॉन, इंटरग्लोब एविएशन, अशोक लीलेंड, एनआईआईटी टेक, टाटा पावर, मेरिको, एचडीएफसी बैंक, टोरेंट फार्मा, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, रिलायंस, विप्रो, एचपीसीएल, जीएमआर इंफ्रा और टोरेंट फार्मा गिरावट के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: चांदी 70,000 रुपये प्रति किलो के ऊपर पहुंची, रिकॉर्ड ऊंचाई पर सोने का भाव
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)