logo-image

Closing Bell 31 May 2021: रिकॉर्ड ऊंचाई पर निफ्टी, 15,606.35 की ऐतिहासिक ऊंचाई को छुआ

Closing Bell 31 May 2021: आज कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 514.56 प्वाइंट की मजबूती के साथ 51,937.44 के स्तर पर बंद हुआ.

Updated on: 31 May 2021, 03:38 PM

highlights

  • सेंसेक्स (Sensex) 514.56 प्वाइंट की मजबूती के साथ 51,937.44 के स्तर पर बंद हुआ
  • निफ्टी (Nifty) 147.15 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,582.80 के स्तर पर बंद हुआ 

मुंबई:

Closing Bell 31 May 2021: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार में जोरदार तेजी के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. कारोबार के दौरान आज निफ्टी ने 15,606.35 की ऐतिहासिक ऊंचाई को छू लिया. बता दें कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में निफ्टी 50 ने सोमवार को एक नई ऊंचाई दर्ज की, क्योंकि इसने अपने इतिहास में पहली बार 15,600 का आंकड़ा पार किया. आज कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 514.56 प्वाइंट की मजबूती के साथ 51,937.44 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 147.15 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,582.80 के स्तर पर बंद हुआ.  

यह भी पढ़ें: कोरोना काल में लोगों ने कराया कंपनियों का रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन

आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 53.34 प्वाइंट की मजबूती के साथ 51,476.22 स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 2.1 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,437.75 के स्तर पर खुला था.

शुक्रवार को 307.66 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ था सेंसेक्स
पिछले हफ्ते शुक्रवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 307.66 प्वाइंट की मजबूती के साथ 51,422.88 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 97.80 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,435.65 के स्तर पर बंद हुआ था. शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 266.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 51,381.27 स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 83.35 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,421.20 के स्तर पर खुला था. 

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें 

आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में डॉ लाल पैथलैब, गुजरात गैस, सेल, गेल, मुथूट फाइनेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील, ट्रेंट, वेदांता, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज मजबूती के साथ बंद हुए. वहीं दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंफो एज, ग्लेनमार्क, अरोबिंदो फार्मा, पेज इंडस्ट्रीज, फेडरल बैंक और श्रीराम ट्रांसपोर्ट गिरावट के साथ बंद हुए.
 
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)