logo-image

Closing Bell 31 March 2021: सेंसेक्स 627 प्वाइंट लुढ़कर बंद, निफ्टी 14,700 के नीचे

Closing Bell 31 March 2021: कारोबार के आखिर में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 627.43 प्वाइंट की गिरावट के साथ 49,509.15 के स्तर पर बंद हुआ.

Updated on: 31 Mar 2021, 03:41 PM

highlights

  • सेंसेक्स (Sensex) 627.43 प्वाइंट की गिरावट के साथ 49,509.15 के स्तर पर बंद हुआ
  • निफ्टी (Nifty) 154.40 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 14,690.70 के स्तर पर बंद हुआ

मुंबई:

Closing Bell 31 March 2021: बुधवार को शेयर बाजार (Share Markets Live) में गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया गया. कारोबार के आखिर में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 627.43 प्वाइंट की गिरावट के साथ 49,509.15 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 154.40 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 14,690.70 के स्तर पर बंद हुआ. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 87.46 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 50,049.12 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 94.65 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 14,750.45 के भाव पर खुला था.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने भारत से कॉटन और सूती धागे के इंपोर्ट की दी इजाजत

मंगलवार को 1,128.08 अंक की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
मंगलवार को सेंसेक्स 1128 अंकों की छलांग लगाकर 50,137 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 338 अंकों की जोरदार तेजी के साथ 14,845 पर बंद हुआ था. आईटी, धातु समेत तमाम सेक्टरों में जोरदार लिवाली रही। जानकार बताते हैं कि वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से वित्तवर्ष 2020-21 की समाप्ति के एक दिन पहले घरेलू शेयर बाजार में बहार देखने को मिली थी. मंगलवार को सेंसेक्स बीते सत्र से 1,128.08 अंकों यानी 2.30 फीसदी की तेजी के साथ 50,136.58 पर बंद हुआ और निफ्टी बीते सत्र से 337.80 अंकों यानी 2.33 फीसदी की तेजी के साथ 14,845.10 पर बंद हुआ था.

वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने से देश के शेयर बाजार में तेजी का रुझान बना रहा था. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 323.18 अंकों की बढ़त के साथ 49,331.68 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 50,268.45 तक चढ़ा, जबकि सेंसेक्स का निचला स्तर 49,331.68 रहा था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 121.20 अंकों की बढ़त के साथ 14,628.50 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 14,876.30 तक चढ़ा जबकि निफ्टी का निचला स्तर 14,617.60 रहा था.

यह भी पढ़ें: सरकार का बड़ा फैसला, फूड प्रोसेसिंग सेक्टर के लिए PLI स्कीम को मंजूरी

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)