logo-image

Closing Bell 31 Aug 2021: रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी 17,000 के ऊपर

Closing Bell 31 Aug 2021: आज कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 662.63 प्वाइंट की मजबूती के साथ 57,552.39 के स्तर पर बंद हुआ.

Updated on: 31 Aug 2021, 03:44 PM

highlights

  • सेंसेक्स (Sensex) 662.63 प्वाइंट की मजबूती के साथ 57,552.39 के स्तर पर बंद हुआ
  • निफ्टी (Nifty) 201.15 प्वाइंट की मजबूती के साथ 17,132.20 के स्तर पर बंद हुआ

मुंबई:

Closing Bell 31 Aug 2021: मंगलवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी पहली बार क्रमश: 57 हजार और 17,100 के ऊपर पहुंच गया है. आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 57,625.26 और निफ्टी ने 17,153.50 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया. आज कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 662.63 प्वाइंट की मजबूती के साथ 57,552.39 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 201.15 प्वाइंट की मजबूती के साथ 17,132.20 के स्तर पर बंद हुआ. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 105.39 प्वाइंट की मजबूती के साथ 56,995.15 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 16.45 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,947.50 के स्तर पर खुला था. 

यह भी पढ़ें: सोलर एनर्जी के क्षेत्र में उतर सकते हैं मुकेश अंबानी, जानिए किस कंपनी को खरीदने की है योजना

सोमवार को 765.04 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
सोमवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 765.04 प्वाइंट की मजबूती के साथ 56,889.76 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 225.85 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,931.05 के स्तर पर बंद हुआ था. सोमवार को कारोबार में सेंसेक्स ने 56,958.27 और निफ्टी ने 16,951.50 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया था. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 204.53 प्वाइंट की मजबूती के साथ 56,329.25 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 70.65 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,775.85 के स्तर पर खुला था.  

शुक्रवार को 175.62 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला था सेंसेक्स
पिछले हफ्ते शुक्रवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 175.62 प्वाइंट की मजबूती के साथ 56,124.72 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 68.30 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,705.20 के स्तर पर बंद हुआ था. शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 86.17 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 55,862.93 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 5.65 प्वाइंट की बढ़त के साथ 16,642.55 के स्तर पर खुला था.  

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में भारती एयरटेल, आईईएक्स, आयशर मोटर्स, एसआरएफ, बजाज फाइनेंस, अडानी इंटरप्राइजेज, अपोलो हॉस्पिटल, इंटरग्लोब एविएशन, हिंडाल्को, मेरिको, बजाज फिनसर्व, श्रीसीमेंट्स, वोडाफोन आइडिया और नाल्को मजबूती के साथ बंद हुए. वहीं दूसरी ओर एयू स्माल फाइनेंस, भेल, टोरेंट पावर, आरबीएल बैंक, टाटा मोटर्स और इंडियाबुल्स हाउसिंग गिरावट के साथ बंद हुए.
 
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)