Closing Bell 3 July 2020: हफ्ते आखिरी कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार देखने को मिला. शुक्रवार (3 जुलाई 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 177.72 प्वाइंट की मजबूती के साथ 36,021.42 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 55.65 प्वाइंट की मजबूती के साथ 10,607.35 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: खाने के तेल की खुली बिक्री पर होगी कड़ी कार्रवाई, मिलावटखोरों पर लगेगी लगाम
आज सुबह शुरुआती कारोबार में 181.68 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला था सेंसेक्स
शुक्रवार (3 जुलाई) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 181.68 प्वाइंट की मजबूती के साथ 36,025.38 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 63.25 प्वाइंट की मजबूती के साथ 10,614.95 के भाव पर खुला था.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
शुक्रवार (3 जुलाई) को कारोबार के अंत में भारत इलेक्ट्रिक, भारत फोर्ज, भेल, सीमेंस, पेट्रोनेट एलएनजी, एचडीएफसी लाइफ, भारती एयरटेल, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, अडानी पोर्ट्स, मुथूट फाइनेंस, अपोलो टायर्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज, टीवीएस मोटर, क्यूमिंस, गोदरेज कंज्यूमर, हीरो मोटोकॉर्प, सेंचुरी, इंडियाबुल्स हाउसिंग, महानगर गैस, जीएमआर इंफ्रा, टीसीएस, बजाज ऑटो, बर्जर पेंट्स, टोरेंट फार्मा और कंटेनर कॉर्पोरेशन मजबूती के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस से संकट में आई अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए उपाय सुझाएगी दिल्ली सरकार
वहीं दूसरी ओर मदरसन सुमी, इक्विटास होल्डिंग, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, आरबीएल बैंक, एलएंडटी फाइनेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील, यूनाइटेड ब्रेवरीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, टाटा स्टील, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेल, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, बोस, जी इंटरटेनमेंट और यूनाइटेड स्प्रिट्स लाल निशान में बंद हुए.
यह भी पढ़ें: प्रवासी मजदूरों के सही आंकड़े उपलब्ध नहीं होने से सिर्फ 13 फीसदी बंट पाया अनाज
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)