Closing Bell 3 Feb 2021: आज कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में जोरदार तेजी के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 468.03 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 50,255.75 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 142.10 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,789.95 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 50,526.39 और निफ्टी ने 14,868.85 की नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया.
यह भी पढ़ें: Budget 2021: बजट में सभी देशवासियों का फायदा पहुंचाने की कोशिश: वित्त सचिव
शुरुआती कारोबार में 433.33 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ खुला था सेंसेक्स
आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 433.33 प्वाइंट की जोरदार तेजी के साथ 50,231.05 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 107.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,754.90 के भाव पर खुला था.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में श्रीराम ट्रांसपोर्ट, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, पीएनबी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, आरबीएल बैंक, पावर फाइनेंस, चोलामंडलम, कोल इंडिया, केनरा बैंक, भारत इलेक्ट्रिक, सेल, टोरेंट फार्मा, टीवीएस मोटर, एस्कॉर्ट्स, डॉ रेड्डीज लैब्स, डिवीस लैब्स, आईसीआईसीआई लोंबार्ड और जिंदल स्टील मजबूती के साथ बंद हुए.
वहीं दूसरी ओर पीवीआर, अंबुजा सीमेंट्स, डॉ लाल पैथ लैब, भारत फोर्ज, एसीसी, जुबलिएंट फूड, रेमको सीमेंट्स, मेरिको, श्री सीमेंट्स, आईजीएल, हेवेल्स इंडिया, डीएलएफ, यूपीएल, सीमेंस, एलएंडटी फाइनेंस, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, इंफो एज, सन टीवी नेटवर्क और एमआरएफ गिरावट के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: Budget 2021: बजट में करदाताओं से जुड़े ये हैं 10 बड़े ऐलान, पढ़ें पूरी खबर
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)