Closing Bell 3 Dec 2020: राधाकिशन दमानी और अन्य ने ट्रेंट में हिस्सेदारी बेची, बढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स

Closing Bell 3 Dec 2020: राधाकिशन दमानी और उनसे संबंधित व्यक्तियों के पास ट्रेंट में 3.87 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जो अब घटकर 3.08 फीसदी रह गई है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
BSE

Closing Bell 3 Dec 2020( Photo Credit : IANS )

Closing Bell 3 Dec 2020: जानेमाने निवेशक और एवेन्यू सुपरमार्ट के प्रवर्तक राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) और उनसे संबंधित व्यक्तियों ने टाटा समूह की खुदरा इकाई ट्रेंट (Trent) के 28.22 लाख शेयर खुले बाजार में बेचे हैं. एक अनुमान के मुताबिक ये शेयर (Trent Share Price) 202 करोड़ रुपये से अधिक में बेचे गए. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक राधाकिशन दमानी, किरनदेवी जी दमानी, ज्योति काबरा, ब्राइट स्टार इनवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड, दमानी एस्टेट्स एंड फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड, डिराइव इनवेस्टमेंट और डिराइव ट्रेडिंग एंड रिसॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने खुले बाजार में 28,22,516 शेयर बेचे. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: अमेरिकी संसद ने धोखेबाज चीनी कंपनियों के खिलाफ उठाया बड़ा कदम

इन शेयरों को 27 नवंबर 2020 को बेचा गया, और 717.92 रुपये प्रति शेयर की दर से सौदा 202.63 करोड़ रुपये का हो सकता है. राधाकिशन दमानी और उनसे संबंधित व्यक्तियों के पास ट्रेंट में 3.87 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जो अब घटकर 3.08 फीसदी रह गई है.

मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार
वीकली एक्सपायरी के दिन यानि गुरुवार को कारोबार के आखिर में शेयर बाजार (Share Market) में मामूली बढ़त के साथ कारोबार दर्ज किया गया. कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 14.61 प्वाइंट की बढ़त के साथ 44,632.65 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 20.15 प्वाइंट की मामूली बढ़त के साथ 13,133.90 के स्तर पर बंद हुआ.  

यह भी पढ़ें: SBI में है अगर अकाउंट, तो जरूर पढ़ें यह खबर, वरना हो जाएंगे परेशान

पिछले सत्र से 283.98 अंकों की तेजी के साथ खुला था सेंसेक्स
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 283.98 अंकों की तेजी के साथ 44,902.02 पर खुला था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 101.55 अंकों की तेजी के साथ 13,215.30 पर खुला था.

यह भी पढ़ें: RBI ने HDFC Bank के डिजिटल सेवाओं पर लगाई रोक, जानिए क्या है पूरी वजह

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

स्टॉक मार्केट Radhakishan Damani share market ट्रेंट राधाकिशन दमानी Trent Share Price Sensex Today R K Damani Trent Closing Bell लेटेस्ट स्टॉक मार्केट न्यूज
      
Advertisment