Closing Bell 29 Oct 2020: आज कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट के साथ कारोबार हुआ. कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 172.61 प्वाइंट की गिरावट के साथ 39,749.85 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 58.80 प्वाइंट की गिरावट के साथ 11,670.80 के स्तर पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: कोविड-19 से प्रभावित हुई भारत की सोने की खरीद, तीसरी तिमाही में मांग 30 फीसदी घटी
शुरुआती कारोबार में आज 385.29 प्वाइंट की गिरावट के साथ खुला था सेंसेक्स
आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 385.29 प्वाइंट की गिरावट के साथ 39,537.17 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 96.3 प्वाइंट की गिरावट के साथ 11,633.30 के भाव पर खुला था.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में पीरामल इंटरप्राइजेज, लार्सन, वोडाफोन आइडिया, अडानी पोर्ट्स, टाइटन कंपनी, भेल, ओएनजीसी, एल एंड टी फाइनेंस, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, फेडरल बैंक, सेल, टाटा मोटर्स, पीएनबी, पीवीआर, हिंदुस्तान युनिलीवर, टाटा पावर, ल्युपिन, श्री राम ट्रांसपोर्ट, केडिला हेल्थ, डीएलएफ, कोल इंडिया, बाटा इंडिया, एचडीएफसी बैंक, टाटा पावर, यूनाइटेड स्प्रिट्स और नेस्ले गिरावट के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: त्यौहारी सीजन में निचले भाव पर सोने-चांदी की लिवाली बढ़ने के आसार
वहीं दूसरी ओर पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, एचपीसीएल, बर्जर पेंट्स, अडानी इंटरप्राइजेज, मुथूट फाइनेंस, एशियन पेंट्स, इंटरग्लोब एविएशन, चोलामंडलम, रेमको सीमेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, बैंक ऑफ बड़ौदा, बंधन बैंक, एचसीएल टेक, गोदरेज कंज्यूमर, एसआरएफ, मदरसन सुमी, कोटक महिंद्रा और आईसीआईसीआई बैंक मजबूती के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: चीनी उत्पादन में दुनिया में दूसरे नंबर पर है भारत, लेकिन खपत में कई देशों से काफी पीछे
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)