logo-image

Closing Bell 22 Feb 2021: शेयर बाजार में कोहराम, सेंसेक्स 1,145 अंक लुढ़ककर बंद

Closing Bell 22 Feb 2021: कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 1,145.44 प्वाइंट की जोरदार गिरावट के साथ 49,744.32 के स्तर पर बंद हुआ.

Updated on: 22 Feb 2021, 04:02 PM

highlights

  • सेंसेक्स 1,145.44 प्वाइंट की जोरदार गिरावट के साथ 49,744.32 के स्तर पर बंद हुआ
  • निफ्टी 306.05 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 14,675.70 के स्तर पर बंद हुआ

मुंबई:

Closing Bell 22 Feb 2021: देश के शेयर बाजार में सोमवार को कोहराम का आलम रहा. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानि सोमवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार में भारी गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया गया. बिकवाली की वजह से शेयर मार्केट में गिरावट देखने को मिली है. कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 1,145.44 प्वाइंट की जोरदार गिरावट के साथ 49,744.32 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 306.05 प्वाइंट की गिरावट के साथ 14,675.70 के स्तर पर बंद हुआ. बिकवाली के दबाव में दोपहर बाद के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1,000 अंक लुढ़ककर 50,000 के नीचे आ गया और निफ्टी भी 275 अंक टूटकर 14,706 पर आ गया. 

यह भी पढ़ें: SBI Gold Loan: कहीं जाने की जरूरत नहीं SBI दे रहा है सबसे सस्ता लोन

सेंसेक्स दोपहर 13.51 बजे बीते सत्र से 1013.03 अंकों यानी 1.99 फीसदी की गिरावट के साथ 49,777.69 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी 274.15 अंकों यानी 1.83 फीसदी की गिरावट के साथ 14,707.60 पर बना हुआ था. आईटी, एनर्जी, पावर, मेटल समेत तमाम सेक्टरों में बिकवाली का भारी दबाव बना हुआ था. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 20.75 अंकों की बढ़त के साथ 50,910.51 पर खुला और 50,986.03 चढ़ने के बाद फिसलकर 49,860.01 पर आ गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 17.30 अंकों की बढ़त के साथ 14,999.05 पर खुला और 15,010.10 तक चढ़ने के बाद फिसलकर 14,706.25 पर आ गया. बाजार के जानकार बताते हैं कि एशिया के अन्य बाजारों से भी कोई उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिलने से घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी रुझान सुस्त बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: RBI ने डेक्कन अरबन को-ऑपरेटिव बैंक में पैसा जमा करने और निकासी पर लगाई रोक

आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में पीवीआर, गोदरेज प्रॉपर्टीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, डॉ रेड्डीज लैब्स, माइंडट्री, टेक महिंद्रा, अपोलो टायर्स, फेडरल बैंक, बोस, आईटीसी, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एलएंडटी फाइनेंस, एस्कॉर्ट्स, केडिला हेल्थ, आरबीएल बैंक और आयशर मोटर्स गिरावट के साथ बंद हुए.

वहीं दूसरी ओर वेदांता, जुबलिएंट फूड, टोरेंट पावर, अडानी पोर्ट्स, टाटा केमिकल्स, आरती इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को, सेल, इंडस टावर्स, टाटा स्टील, ओएनजीसी, ग्रासिम, मदरसनसुमी, हीरो मोटोकॉर्प, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा, अपोलो हॉस्पिटल, ब्रिटानिया, जिंदल स्टील हरे निशान में बंद हुए.