logo-image

उतार-चढ़ाव के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, 85 प्वाइंट गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स

Closing Bell 2 June 2021: आज कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 85.40 प्वाइंट की नरमी के साथ 51,849.48 के स्तर पर बंद हुआ.

Updated on: 02 Jun 2021, 03:38 PM

highlights

  • सेंसेक्स (Sensex) 85.40 प्वाइंट की नरमी के साथ 51,849.48 के स्तर पर बंद हुआ
  • निफ्टी (Nifty) 1.35 प्वाइंट की मामूली बढ़त के साथ 15,576.20 के स्तर पर बंद हुआ

मुंबई:

Closing Bell 2 June 2021: बुधवार को कारोबार के आखिरी में शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार दर्ज किया गया. आज कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 85.40 प्वाइंट की नरमी के साथ 51,849.48 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 1.35 प्वाइंट की मामूली बढ़त के साथ 15,576.20 के स्तर पर बंद हुआ. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 185.78 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 51,749.10 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 54.5 प्वाइंट की नरमी के साथ 15,520.35 के स्तर पर खुला था. 

यह भी पढ़ें: निराशा भरे माहौल में हाउसिंग सेक्टर से आई राहत भरी खबर

मंगलवार को 2.56 प्वाइंट की मामूली नरमी के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
मंगलवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 2.56 प्वाइंट की मामूली नरमी के साथ 51,934.88 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 7.95 प्वाइंट की मामूली नरमी के साथ 15,574.85 के स्तर पर बंद हुआ था. मंगलवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 130.07 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,067.51स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 46.85 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,629.65 के स्तर पर खुला था. 

सोमवार को 514.56 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ था सेंसेक्स
सोमवार कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 514.56 प्वाइंट की मजबूती के साथ 51,937.44 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 147.15 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,582.80 के स्तर पर बंद हुआ. सोमवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 53.34 प्वाइंट की मजबूती के साथ 51,476.22 स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 2.1 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,437.75 के स्तर पर खुला था.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें 

आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में आईटीसी, आरती इंडस्ट्रीज, एलएंडटी इंफोटेक, टेक महिंद्रा, माइंडट्री, एक्सिस बैंक, गेल, पेज इंडस्ट्रीज, डाबर इंडिया, एशियन पेंट्स, एलएंडटी टेक्नोलॉजी, टीसीएस, एचडीएफसी और भारती एयरटेल कमजोरी के साथ बंद हुए. वहीं दूसरी ओर मदरसनसुमी, अडानी इंटरप्राइजेज, मुथूट फाइनेंस, पीएनबी और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक मजबूती के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: कोरोना तो है ही महंगाई ने भी किया जीना दुश्वार, बढ़ गई इतनी कीमतें

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)