logo-image

Closing Bell 2 Dec 2020: उतार-चढ़ाव के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी 13,100 के ऊपर

Closing Bell 2 Dec 2020: कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 37.40 प्वाइंट की नरमी के साथ 44,618.04 के स्तर पर बंद हुआ.

Updated on: 02 Dec 2020, 03:38 PM

मुंबई:

Closing Bell 2 Dec 2020: बुधवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार दर्ज किया गया. कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 37.40 प्वाइंट की नरमी के साथ 44,618.04 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 4.70 प्वाइंट की मामूली बढ़त के साथ 13,113.75 के स्तर पर बंद हुआ.  

यह भी पढ़ें: लखनऊ के बाद अब गाजियाबाद जुटाएगा म्युनिसिपल बॉन्ड से पैसा

शुरुआती कारोबार में आज 74.08 प्वाइंट की बढ़त के साथ खुला था सेंसेक्स 
शुरुआती कारोबार में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 74.08 प्वाइंट की बढ़त के साथ 44,729.52 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 12.35 प्वाइंट की बढ़त के साथ 13,121.40 के भाव पर खुला था. 

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
 
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में अडानी इंटरप्राइजेज, गेल, टाटा केमिकल्स, नाल्को, ओएनजीसी, भारती इंफ्राटेल, सेल, एशियन पेंट्स, टाइटन कंपनी, आईसीआईसीआई लोंबार्ड, अडानी पोर्ट्स, डीएलएफ, टाटा स्टील, एस्कॉर्ट्स, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, आईओसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज ऑटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स और वेदांता हरे निशान में बंद हुए.

यह भी पढ़ें: डायमंड खरीदने से पहले इन बातों पर जरूर ध्यान दें, नहीं तो लग सकता है चूना

वहीं दूसरी ओर केनरा बैंक, कोटक महिंद्रा, मदरसन सुमी, सन टीवी नेटवर्क, टीवीएस मोटर, अपोलो हॉस्पिटल, एचडीएफसी बैंक, महानगर गैस, यूनाइटेड ब्रेवरीज, बंधन बैंक, टाटा पावर, पंजाब नेशनल बैंक और श्री सीमेंट्स लाल निशान में बंद हुए.

यह भी पढ़ें: मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन के लिए भारतीय रेलवे को मिली पर्यावरणीय मंज़ूरी

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)