Closing Bell 19 April 2021: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानि सोमवार को को शेयर बाजार (Share Market Update) में भारी गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया गया. आज कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 882.61 प्वाइंट की गिरावट के साथ 47,949.42 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 258.40 प्वाइंट की गिरावट के साथ 14,359.45 के स्तर पर बंद हुआ. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 891.22 प्वाइंट की गिरावट के साथ 47,940.81 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 311.25 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 14,306.60 के भाव पर खुला था. जानकारों का कहना है कि देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. कोरोना के आंकड़े और लॉकडाउन का डर शेयर बाजार पर हावी है, जिसकी वजह से घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है.
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार दे सकती है एक और राहत पैकेज, नीति आयोग ने दिए संकेत
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में आरबीएल बैंक, डीएलएफ, एयू स्माल फाइनेंस, टोरेंट पावर, फेडरल बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, बंधन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एलएंडटी फाइनेंस, पीएनबी, अडानी पोर्ट्स, भारत फोर्ज, वोडाफोन आइडिया, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, पीवीआर, ओएनजीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, आईसीआईसीआई लोंबार्ड, एचडीएफसी एएमसी, हीरो मोटोकॉर्प, पावर फाइनेंस, सन टीवी नेटवर्क और लार्सन गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं दूसरी ओर ग्रेन्युल्स इंडिया, अपोलो हॉस्पिटल, डॉ लाल पैथ लैब, फाइजर, एसआरएफ, डॉ रेड्डीज लैब्स, अरोबिंदो फार्मा, ल्युपिन, ग्लेनमार्क और माइंडट्री मजबूती के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: AC, LED Lights मैन्युफैक्चरिंग के लिए सरकार ने PLI योजना को लेकर किया ये बड़ा फैसला
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स (Sensex) 882.61 प्वाइंट की गिरावट के साथ 47,949.42 के स्तर पर बंद हुआ
- निफ्टी (Nifty) 258.40 प्वाइंट की गिरावट के साथ 14,359.45 के स्तर पर बंद हुआ