logo-image

Closing Bell 18 June 2021: उतार-चढ़ाव के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी 15,700 के नीचे

Closing Bell 18 June 2021: आज कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 21.12 प्वाइंट की मामूली बढ़त के साथ 52,344.45 के स्तर पर बंद हुआ.

Updated on: 18 Jun 2021, 03:37 PM

highlights

  • सेंसेक्स (Sensex) 21.12 प्वाइंट की मामूली बढ़त के साथ 52,344.45 के स्तर पर बंद हुआ
  • निफ्टी (Nifty) 8.05 प्वाइंट की मामूली नरमी के साथ 15,683.35 के स्तर पर बंद हुआ 

मुंबई:

Closing Bell 18 June 2021: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को कारोबार के आखिरी में शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार दर्ज किया गया. आज कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 21.12 प्वाइंट की मामूली बढ़त के साथ 52,344.45 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 8.05 प्वाइंट की मामूली नरमी के साथ 15,683.35 के स्तर पर बंद हुआ. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 244.74 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,568.07 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 65.1 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,756.50 के स्तर पर खुला था. 

बीते सत्र में 178.65 की गिरावट के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
वीकली एक्सपायरी के दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स 178.65 अंक यानि 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 52,323.33 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 76.15 अंक यानी 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ 15,691.40 के स्तर पर बंद हुआ था. गुरुवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 379.73 प्वाइंट की गिरावट के साथ 52,122.25 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 119.25 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 15,648.30 के स्तर पर खुला है.

बुधवार को 271.07 प्वाइंट की गिरावट के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स 
बुधवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 271.07 प्वाइंट की गिरावट के साथ 52,501.98 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 101.70 प्वाइंट की गिरावट के साथ 15,767.55 के स्तर पर बंद हुआ था. बुधवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 9.16 प्वाइंट की मामूली बढ़त के साथ 52,782.21 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 21.75 प्वाइंट की नरमी के साथ 15,847.50 के स्तर पर खुला था.  

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें 

आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में महानगर गैस, एचपीसीएल, अशोक लीलेंड, ओएनजीसी, कोल इंडिया, जेएसडब्ल्यू स्टील, वेदांता, सेल, गेल, यूपीएल, एनटीपीसी और एलएंडटी फाइनेंस गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं दूसरी ओर अडानी इंटरप्राइजेज, वोडाफोन आइडिया, अडानी पोर्ट्स, पीरामल इंटरप्राइजेज, बजाज ऑटो और सन टीवी नेटवर्क मजबूती के साथ बंद हुए.
 
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)