Closing Bell 15 April 2021: वीकली एक्सपायरी के दिन यानि गुरुवार को शेयर बाजार (Share Markets Live) में मजबूती के साथ कारोबार हुआ. कारोबार के आखिर में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 259.62 प्वाइंट की मजबूती के साथ 48,803.68 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 76.65 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,581.45 के स्तर पर बंद हुआ. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 31.29 प्वाइंट की नरमी के साथ 48,512.77 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 17.6 प्वाइंट की हल्की बढ़त के साथ 14,522.40 के भाव पर खुला था.
यह भी पढ़ें: नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन से इकोनॉमी को बेअसर रखने के लिए सरकार ले सकती है ये फैसला
मंगलवार को 660.68 अंक की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
मंगलवार को सेंसेक्स बीते सत्र से 660.68 अंकों यानी 1.38 फीसदी की तेजी के साथ 48,544.06 पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी बीते सत्र के मुकाबले 194 अंकों यानी 1.36 फीसदी की तेजी के साथ 14,504.80 पर बंद हुआ था. बीते सत्र में आई भारी गिरावट के बाद लिवाली बढ़ने से मंगलवार को शेयर बाजार में रिकवरी लौटी थी. वहीं, विदेशी बाजारों से भी सकारात्मक संकेत मिलने से घरेलू शेयर बाजार को सपोर्ट मिला था. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 108.15 अंकों की बढ़त के साथ 47,991.53 पर खुला था और दिनभर के कारोबार के दौरान 48,627.43 तक उछला था, जबकि सेंसेक्स निचला स्तर 47,775.32 रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 54.10 अंकों की बढ़त के साथ 14,364.90 पर खुला था और दिनभर के कारोबार के दौरान 14,528.90 तक उछला था, जबकि निफ्टी का निचला स्तर 14,274.90 रहा था.
यह भी पढ़ें: कोरोना काल: गैर-बासमती चावल का एक्सपोर्ट 129 फीसदी बढ़ा
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में टीसीएस, सिप्ला, ओएनजीसी, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, अडानी पोर्ट्स, एचडीएफसी बैंक, डिवीस लैब्स, टाटा स्टील, एसबीआई लाइफ और एचडीएफसी मजबूती के साथ बंद हुए. वहीं दूसरी ओर आयशर मोटर्स, ग्रासिम, मारूति, इंफोसिस, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी लाइफ कमजोरी के साथ बंद हुए.
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
HIGHLIGHTS
- सेंसेक्स (Sensex) 259.62 प्वाइंट की मजबूती के साथ 48,803.68 के स्तर पर बंद हुआ
- निफ्टी (Nifty) 76.65 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,581.45 के स्तर पर बंद हुआ