logo-image

Closing Bell 10 May 2021: शेयर बाजार मजबूत, 296 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 14,900 के पार

Closing Bell 10 May 2021: आज कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 295.94 प्वाइंट की मजबूती के साथ 49,502.41 के स्तर पर बंद हुआ.

Updated on: 10 May 2021, 03:40 PM

highlights

  • सेंसेक्स (Sensex) 295.94 प्वाइंट की मजबूती के साथ 49,502.41 के स्तर पर बंद हुआ
  • निफ्टी (Nifty) 119.20 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,942.35 के स्तर पर बंद हुआ

मुंबई:

Closing Bell 10 May 2021: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार (Share Market Update) में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया. आज कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 295.94 प्वाइंट की मजबूती के साथ 49,502.41 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 119.20 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,942.35 के स्तर पर बंद हुआ. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 289.58 प्वाइंट की मजबूती के साथ 49,496.05 स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 105.1 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,928.25 के स्तर पर खुला था. 

यह भी पढ़ें: कोरोना से संकट में भारतीय अर्थव्यवस्था, सेंटीमेंट हुआ खराब, खर्च भी नहीं कर रहे लोग

पिछले हफ्ते शुक्रवार को 256.71 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ था सेंसेक्स
पिछले हफ्ते शुक्रवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 256.71 प्वाइंट की मजबूती के साथ 49,206.47 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 98.35 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,823.15 के स्तर पर बंद हुआ था. शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 219.38 प्वाइंट की मजबूती के साथ 49,169.14 स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 92.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,816.85 के स्तर पर खुला था.

गुरुवार को 272.21 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ था सेंसेक्स
गुरुवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 272.21 प्वाइंट की मजबूती के साथ 48,949.76 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 106.95 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,724.80 के स्तर पर बंद हुआ था. गुरुवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 200.23 प्वाइंट की मजबूती के साथ 48,877.78 स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 50.5 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,668.35 के स्तर पर खुला था. बुधवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 424.04 प्वाइंट की मजबूती के साथ 48,677.55 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 121.35 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,617.85 के स्तर पर बंद हुआ था.
 
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें 

आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में भेल, एनएमडीसी, टोरेंट पावर, टाटा पावर, कोल इंडिया, यूपीएल, नाल्को, हिंडाल्को, मदरसनसुमी, ग्लेनमार्क, टोरेंट फार्मा और भारत इलेक्ट्रिक मजबूती के साथ बंद हुए. वहीं दूसरी ओर नवीन फ्लूरीन, एलएंडटी इंफोटेक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, डाबर इंडिया, सिटी यूनियन बैंक और श्री सीमेंट्स कमजोरी के साथ बंद हुए.
 
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)