logo-image

Closing Bell 1 June 2021: लाल निशान में बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला

Closing Bell 1 June 2021: आज कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 2.56 प्वाइंट की मामूली नरमी के साथ 51,934.88 के स्तर पर बंद हुआ.

Updated on: 01 Jun 2021, 03:38 PM

highlights

  • सेंसेक्स (Sensex) 2.56 प्वाइंट की मामूली नरमी के साथ 51,934.88 के स्तर पर बंद हुआ
  • निफ्टी (Nifty) 7.95 प्वाइंट की मामूली नरमी के साथ 15,574.85 के स्तर पर बंद हुआ

मुंबई:

Closing Bell 1 June 2021: मंगलवार को शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में आई मजबूती कारोबार के आखिर में नहीं टिक पाई. कारोबार के दौरान आज निफ्टी ने 15,660.75 की ऐतिहासिक ऊंचाई को छू लिया. आज कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 2.56 प्वाइंट की मामूली नरमी के साथ 51,934.88 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 7.95 प्वाइंट की मामूली नरमी के साथ 15,574.85 के स्तर पर बंद हुआ. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 130.07 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,067.51स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 46.85 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,629.65 के स्तर पर खुला था. 

यह भी पढ़ें: SBI ने भारत की GDP ग्रोथ अनुमान को घटाया, अर्थव्यवस्था को लेकर कही ये बात

बीते सत्र में 514.56 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
सोमवार कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 514.56 प्वाइंट की मजबूती के साथ 51,937.44 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 147.15 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,582.80 के स्तर पर बंद हुआ. सोमवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 53.34 प्वाइंट की मजबूती के साथ 51,476.22 स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 2.1 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,437.75 के स्तर पर खुला था.

शुक्रवार को 307.66 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ था सेंसेक्स
पिछले हफ्ते शुक्रवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 307.66 प्वाइंट की मजबूती के साथ 51,422.88 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 97.80 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,435.65 के स्तर पर बंद हुआ था. शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 266.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 51,381.27 स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 83.35 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,421.20 के स्तर पर खुला था. 

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें 

आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में अडानी इंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, एल्केम लैब, ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, अपोलो हॉस्पिटल, इंफो एज, एसबीआई, जी इंटरटेनमेंट, टोरेंट फार्मा और कंटेनर कॉर्पोरेशन मजबूती के साथ बंद हुए. वहीं दूसरी ओर सेल, सिटी यूनियन, सन टीवी नेटवर्क, अरोबिंदो फार्मा, जिंदल स्टील और वेदांता गिरावट के साथ बंद हुए.
 
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)