New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/02/87-ChitraRamkrishna.jpg)
चित्रा रामकृष्ण (फाइल फोटो)
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) और चीफ एक्जक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) चित्रा रामकृष्ण ने इस्तीफा दिया है। एनएसई ने चित्रा का इस्तीफा मंजूर कर जे रविंचद्रन को अंतरिम प्रमुख के पद पर नियुक्त किया है।
Advertisment
अब पूर्व वित्त सचिव अशोक चावला के नेतृत्व वाली एनएसई बोर्ड तय करेगी कि कौन इस संस्था के प्रमुख होंगे।
बताया जा रहा है कि निजी कारणों के चलते चित्रा रामकृष्ण ने इस्तीफा दिया है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि, प्रस्तावित आईपीओ को लेकर बोर्ड के सदस्यों से मतभेद के कारण चित्रा ने इस्तीफा दिया है।
#NSE MD and CEO Chitra Ramkrishna quits; senior executive J Ravichandran named interim chief.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 2, 2016
रामकृष्ण का कार्यकाल मार्च 2018 तक था। उन्होंने अप्रैल 2013 में रवि नरैन की जगह ली थी।
HIGHLIGHTS
- एनएसई प्रमुख चित्रा रामकृष्ण ने दिया इस्तीफा, 2018 तक था कार्यकाल
- सूत्रों के अनुसार, आईपीओ को लेकर बोर्ड के सदस्यों के साथ था मतभेद