भारत में मोबाइल फोन बनाने के लिए चीनी कंपनियों में कंपीटीशन

चीनी मोबाइल कंपनियां भारतीय मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनियों के साथ मिलकर 22 अक्टूबर को 3 दिवसीय शिखर सम्मेलन का आयोजन करेगी

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
भारत में मोबाइल फोन बनाने के लिए चीनी कंपनियों में कंपीटीशन

चीनी मोबाइल कंपनियां और भारतीय मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनियों के साथ मिलकर आईसीए 22 अक्टूबर को 3 दिवसीय शिखर सम्मेलन का आयोजन करेगी। इस आयोजन में करीब 20 कंपनियां हिस्सा ले रही है जिसमें संभावना है कि इसमें से अधिकांश कंपनी भारत में अपना मोबाइल फोन निर्माण करने के लिए तैयार हो जाएंगी।

Advertisment

आईसीए के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज मोहिंद्रू के मुताबिक इस आयोजन में चीनी कंपनियों ने भारतीय बाजार को देखते हुए भारत में अपने उत्पादों को बनाने में रुचि दिखाई है। इनके सहयोगी कंपनी पहले ही भारत में अपने उत्पाद बना रही है।

पंकज मोहिंद्रू का कहना है कि सरकार की नई टैक्स नीति से देश में इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद निर्माता प्रोत्साहित हुए हैं और मुख्य तौर पर मोबाइल फोन के उत्पाद में तेजी से बढ़ोतरी होगी।

मोबाइल फोन के निर्माण में 2014-15 के मुकाबले 2015-16 में करीब 200 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इंडियन सेल्यूलियर एसोसिएशन के आंकड़ों के मुताबिक मोबाइल निर्माण में 90 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और साल 2014-15 में भारतीय बाजार में करीब 110 मिलियन मोबाइल फोन बिके हैं।

शिखर सम्मेलन का आयोजन भारतीय सेल्यूलर एसोसिएशन और चाइनीज कंपनी शोजिबाओ मिलकर कर रही है। आईसीए का कहना है कि हम पीएम मोदी के मेक इन इंडिया मिशन से हम इसे जोड़ना चाहते हैं ताकि भारत विश्व स्तर पर ग्लोबल मैन्यूफैक्चर की भूमिका निभा सके। गौरतलब है कि वीवो, हुवाई, श्योमी, पेगाट्रोन जैसी चाइनीज कंपनियां पहले से ही भारत में मोबाइल फोन बना रही है।

Source : News Nation Bureau

ICA Chinese phonemakers
      
Advertisment