logo-image

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चीनी करेंसी युआन में आ रही मजबूती

चीनी विदेशी मुद्रा विनिमय व्यापार प्रणाली (China Foreign Exchange Trade System ) में युआन 74 आधार अंकों की बढ़त के साथ डॉलर के मुकाबले 6.7128 पर रहा.

Updated on: 12 Mar 2019, 12:56 PM

बीजिंग:

चीन की मुद्रा युआन (Chines Yuan) में मंगलवार को अमेरिकी डॉलर (American Dollar) के मुकाबले मजबूती रही. चीनी विदेशी मुद्रा विनिमय व्यापार प्रणाली (China Foreign Exchange Trade System ) में युआन 74 आधार अंकों की बढ़त के साथ डॉलर के मुकाबले 6.7128 पर रहा. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के हाजिर विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार (Foreign Currency Exchange Market) में युआन को प्रत्येक कारोबारी दिन केंद्रीय समता मूल्य से अधिकतम दो फीसदी कमजोर होने या मजबूत होने दिया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Income Tax बचाने के ये हैं 9 कामयाब तरीके, दिलाएंगे अच्‍छा रिटर्न

डॉलर के मुकाबले युआन का केंद्रीय समता मूल्य प्रत्येक कारोबारी दिन अंतरबैंक बाजार खुलने से पहले बाजार के विविध घटकों द्वारा पेश मूल्य के भारित औसत के बराबर होता है.