वित्त मंत्रालय ने जीएसटी दरों में बदलाव की घोषणा कर दी है जिसके बाद मीडियम-लग्जरी कारों और एसयूवी पर बढ़ा हुआ सेस आज से लागू हो गया है। इस बात की जानकारी सी.बी.ई.सी. ने ट्वीट कर दी।
शनिवार को जीएसटी काउंसिल ने मिड-साइज कार पर सेस बढ़ाकर 17%, लग्जरी कार पर 20% और एसयूवी पर 22% करने का फैसला किया था। इन सभी पर अभी तक 28% जीएसटी के साथ 15% सेस लग रहा था। ऑटोमोबाइल कंपनियों ने कहा है कि सेस बढ़ने से उन्हें कारों की कीमत बढ़ानी पड़ेगी।
काउंसिल ने छोटी कार के खरीदारों को बड़ी राहत देते हुए उस पर लगने वाले कर की दर में कोई बदलाव नहीं किया है। काउंसिल 21वीं बैठक के बाद वित्त मंत्री जेटली ने कहा, 'छोटी कार के खरीदारों पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं डाला गया है।'
यह भी पढ़ें: GST काउंसिल का फैसला: रोजाना के 30 सामान हुए सस्ते, SUV के सेस में 7% का इजाफा
इसके साथ ही जुलाई के लिए फाइल होने वाले जीएसटीआर 1 की डेडलाइन को बढ़ा दिया गया है।
पहले इसकी डेडलाइन 10 सिंतबर तक थी, जिसे अब बढ़ाकर 10 अक्टूबर कर दिया गया है। जेटली ने कहा कि जुलाई महीने में सरकार को जीएसटी से कुल 95,000 करोड़ रुपये मिले। बैठक में 30 आइटम्स की दरों में भी फेरबदल किया गया।
यह भी पढ़ें: INX मामला: SC ने कार्ति चिदंबरम के खिलाफ लुकआउट नोटिस पर नहीं लगाया स्टे, 18 सितंबर को अगली सुनवाई
Source : News Nation Bureau