GST काउंसिल के फैसले से महंगी होगी कार, सेस बढ़ाने की चल रही है तैयारी

जीएसटी काउंसिल ने लग्जरी गाड़ियों पर सेस को 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने का फैसला कर सकता है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
GST काउंसिल के फैसले से महंगी होगी कार, सेस बढ़ाने की चल रही है तैयारी

GST काउंसिल के फैसले से महंगी होगी SUV कार (फाइल फोटो)

जीएसटी काउंसिल ने लग्जरी गाड़ियों पर सेस को 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने का फैसला कर सकता है। काउंसिल के इस फैसले से एसयूवी या लग्जरी कारें महंगी हो जाएंगी।

Advertisment

हालांकि अगर काउंसिल सेस बढ़ाने का फैसला कर भी लते है तो इससे अचानक दामों में बढ़ोतरी नहीं हो जाएगी। सेस बढ़ाने के बाद जीएसटी कॉम्पेंसेशन लॉ में संशोधन की जरूरत पड़ेगी।

जीएसटी काउंसिल की मीटिंग के बाद एख अधिकारी ने बताया, 'काउंसिल ने जीएसटी लॉ में संशोधन को मंजूरी दी है, जिससे कॉम्पेंसेशन सेस में बढ़ोतरी होगी।' एक अंग्रेजी अखबार की माने तो अधिकारी ने यह बी बताया कि काउंसिल का मत यह था कि महंगी गाड़ियों पर सेस की सीमा को बढ़ाया जाए।

बता दें कि कारों को जीएसटी के तहत सबसे ऊंचे 28 प्रतिशत वाले स्लैब में रखा गया है। हालांकि जीएसटी काउंसिल पहले ही सेस सहित इस पर अधिकतम टैक्स 40 प्रतिश्त तय कर चुकी है।

इसे भी पढ़ेंः GST काउंसिल की बैठक में टेक्सटाइल जॉब वर्क और ट्रैक्टर्स के पार्ट्स पर दी गई राहत

4 मीटर की लंबाई वाली छोटी पेट्रोल और 1,200 सीसी इंजन वाली गाड़ियों पर 1 प्रतिशत जबकि इसी लंबाई और 1,500 सीसी वाले डीजल गाड़ियों पर 3 प्रतिशत सेस लगाने का फैसला किया गया है।

मिड साइज की बड़ी कारों या एसयूवी पर सेस 15 प्रतिशत रखा गया है। जीएसटी लागू होने के बाद कुछ मॉडल्स के दाम में कमी भी आई थी। 1 जुलाई को जीएसटी लागू होने के बाद कई कार कंपनियों ने गाड़ियों की कीमत में कटौती की थी।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

GST SUV Mercedes
      
Advertisment