/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/05/83-Arjun-Ram-Meghwal-notebandi.jpg)
वित्त राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल साथ में दो हजार के नए नोट (फाइल फोटो)
पिछले साल नवंबर में की गई नोटबंदी के पहले जितनी मुद्रा प्रचलन में थी, उसका 86 फीसदी वापस प्रचलन में लौट चुकी है। सरकार ने संसद को शुक्रवार को यह जानकारी दी।
वित्त राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में कहा, 'पुर्नमुद्रीकरण तेज गति से हो रहा है और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नोटों की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति का प्रबंध किया है।'
उन्होंने कहा, '2016 के चार नवंबर तक जितनी मुद्रा प्रचलन में थी, 21 जुलाई तक उसका 86 फीसदी दोबारा प्रचलन में आ चुकी है।' मंत्री ने कहा कि पुराने नोट गिनने का काम अभी भी जारी है और गलतियों से बचने के लिए इसे बड़ी बारीकी के साथ किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ेंः कौशिक बसु ने कहा, नोटबंदी का असर 6 महीने और दिखेगा
उन्होंने कहा, 'पुराने नोट जमा करने के दौरान हुई त्रुटियों को हटाने पर काफी सावधानी से ध्यान दिया जा रहा है और इसकी प्रगति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।'
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau