New Update
मोबाइल और माइक्रोवेव की कस्टम ड्यूटी में इजाफा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी 'मेक इन इंडिया' कैंपेन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने आयातित फोन पर लगने वाले कस्टम ड्यूटी को मौजूदा 10 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दिया है।
Advertisment
देश के भीतर स्थानीय तौर पर मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है। सीबीडीटी के इस फैसले के बाद आयातित मोबाइल फोन, माइक्रोवेव और टेलीविजन की कीमतों में इजाफा हो सकता है।
Central Board of Excise and Customs increases customs duty on import of microwave oven from 10% to 20% & imposes 15% on mobile phones with push button
— ANI (@ANI) December 15, 2017