वैश्विक बाजारों की तेजी और लगातार पूंजी प्रवाह की वजह से शेयर बाजार ने बुधवार को पिछले सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए। साथ ही एक नए स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ। पहली बार सेंसेक्स 30000 के पार पहुंचने का जश्न 30 किलो का केक काटकर मनाया गया।
सुबह बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 86.96 अंकों की बढ़त के साथ 30,030.20 के स्तर पर शुरुआत की, जबकि एनएसई का निफ्टी भी 29.6 की बढ़त के साथ 9,336.20 के स्तर पर खुला।
ये भी पढ़ें: 190 अकों की बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी में भी 42 अंको की उछाल
छोटे मझौले शेयरों में भी रैली का दौर देखा जा रहा है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी ऊपर तो स्मॉलकैप आधा फीसदी ऊपर कारोबार करता देखा जा रहा है। जबकि निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स भी करीब आधा फीसदी चढ़ कर कारोबार करता देखा जा रहा है तो स्मॉलकैप 100 इंडेक्स भी 0.38 फीसदी के करीब कारोबार करता दिख रहा है।
ये भी पढ़ें: अरुण जेटली बोले, कृषि आय पर टैक्स लगाने की योजना नहीं
मेटल, बैंक, एफएमसीजी, ऑटो और फाइनेंशियल सर्विस में तेज़ी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, रियल्टी और फार्मा सेक्टर दबाव में कारोबार करते नज़र आ रहे हैं।
निफ्टी बैंक 0.73%, ऑटो 0.67% , फाइनेंशियल सर्विसेज़ 0.64%, एफएमसीजी 1.03%, मेटल 1.37%, पीएसयू बैंक 0.78%, प्राइवेट बैंक 0.79% तेज़ी के साथ कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, आईटी, फार्मा 0.18% और रियल्टी में 0.15% की गिरावट देखी जा रही है।
ये भी पढ़ें: एप्पल iPhone 8 के लिये करना होगा अभी इंतजार, नवंबर तक बाजार में आने की संभावना
वहीं बीएसई का पावर 0.16%, मेटल 1.37%, एफएमसीजी 1% और फाइनेंस आधा फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहे हैं। हिंडाल्को 2.95%, विप्रो 1.99%, गेल 1.56%, एचडीएफसी 1.41%, टाटा मोटर्स डीवीआर 1.40% में सबसे ज़्यादा तेज़ी देखी जा रही है। जबकि, इंफ्राटेल -1.53%, सिप्ला -1.05%, बीपीसीएल -0.97%, पावरग्रिड -0.67%, हीरोमोटो कॉर्प -0.62% की गिरावट के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं।
(IPL 10 से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau