गर्मी की छुट्टी मनाएं GoAir के साथ, सिर्फ 1,375 रुपये में करें हवाई यात्रा

कंपनी ने 1,375 रुपये तक के टिकट में यात्रियों को हवाई सफर करने का मौका दिया है. कंपनी ने इस ऑफर का नाम 'FLY SMART' दिया है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
गर्मी की छुट्टी मनाएं GoAir के साथ, सिर्फ 1,375 रुपये में करें हवाई यात्रा

फाइल फोटो

गर्मियों की छुट्टियों में कारोबार बढ़ाने के उद्देश्य से बजट एयर लाइन गो एयर (GoAir) ने सस्ते हवाई टिकट का ऑफर दिया है. कंपनी ने 1,375 रुपये तक के टिकट में यात्रियों को हवाई सफर करने का मौका दिया है. कंपनी ने इस ऑफर का नाम 'FLY SMART' दिया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: एलोवेरा (aloe vera) के बिजनेस से कमाएं लाखों रुपये, जानें पूरा प्रोसेस

यात्रियों को इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए 25 अप्रैल से पहले टिकट की बुकिंग करनी होगी. 25 अप्रैल के बाद यात्री इस ऑफर का फायदा नहीं उठा पाएंगे. इस ऑफर के तहत यात्री 3 जुलाई से 9 जुलाई तक हवाई सफर का मजा ले सकते हैं. इस ऑफर के तहत सबसे सस्ती टिकट 1,375 रुपये की बागडोगरा से गुवाहाटी तक की है. इसका ट्रैवल पीरियड जून 2019 है. अहमदाबाद से जयपुर के लिए यात्रियों को 1,499 रुपये खर्च करने होंगे. अहमदाबाद से मुंबई और हैदराबाद के लिए 1,799 रुपये खर्च करने होंगे.

यह भी पढ़ें: भाई-बहन की जोड़ी ने पुश्तैनी कारोबार को बना दिया करोड़ों की कंपनी

Source : News Nation Bureau

Offer Holiday Summer Vacation summer fly FLY SMART Vacation GoAir
      
Advertisment