इस साल कार की बिक्री में हुआ 5 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा: सियाम

मई 2017 में लगभग 1,66,630 यात्री कारें बिकी हैं जबकि मई 2016 में 1,58,996 कारें ही बिकी थीं।

मई 2017 में लगभग 1,66,630 यात्री कारें बिकी हैं जबकि मई 2016 में 1,58,996 कारें ही बिकी थीं।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
इस साल कार की बिक्री में हुआ 5 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा: सियाम

कार की बिक्री में बढ़ोतरी

घरेलू यात्री कारों की बिक्री पिछले महीने बढ़ी है। इसमें पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 4.89 फीसदी का इजाफा हुआ है।

Advertisment

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, मई 2017 में लगभग 1,66,630 यात्री कारें बिकी हैं जबकि मई 2016 में 1,58,996 कारें ही बिकी थीं।

यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 18.80 फीसदी बढ़ी है। इस दौरान मासिक आधार पर 69,845 वाहन बिकी हैं जबकि 15,167 वैन बिकी हैं।

औद्योगिक आंकड़ों के मुताबिक, घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री 8.63 फीसदी बढ़कर 2,51,624 रही है जबकि 2016 की समान अवधि में 2,31,640 वाहन बिके थे। 

स्प्लेंडर, पैशन प्रो एक्स जैसी बाइकें सड़कों पर नहीं आएगी नजर, कंपनी ने प्रोडक्शन बंद करने का किया ऐलान

Source : IANS

Car Sales Passenger Vehicles
Advertisment