logo-image

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गिरावट, सेंसेक्स 43.86 अंक और निफ्टी 2.35 अंक गिरा

देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को गिरावट का रुख है।

Updated on: 05 Jul 2018, 11:29 AM

मुंबई:

देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को गिरावट का रुख है। 

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.28 बजे 43.86 अंकों की हल्की गिरावट के साथ 35,601.54 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 2.35 अंकों की मामूली कमजोरी के साथ 10,767.55 पर कारोबार करते देखे गए।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 57.77 अंकों की मजबूती के साथ 35,703.17 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.15 अंकों की बढ़त के साथ 10,786.05 पर खुला।

और पढ़ें: अब Nano बन जाएगी इतिहास, बीते जून में टाटा मोटर्स ने बनाई सिर्फ एक कार