logo-image

Bumper Listing: IRCTC का शेयर खरीदने वालों को बंपर मुनाफा, सिर्फ 1 दिन में सवा सौ फीसदी रिटर्न

Bumper Listing: IRCTC का शेयर बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 101.25 फीसदी और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 95.62 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है.

Updated on: 14 Oct 2019, 12:10 PM

दिल्ली:

Bumper Listing: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के शेयर खरीदने वालों को जोरदार मुनाफा हुआ है. सोमवार को IRCTC की शेयर बाजार में जोरदार लिस्टिंग के साथ एंट्री हो गई है. IRCTC का शेयर बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 101.25 फीसदी और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 95.62 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. BSE के ऊपर IRCTC का शेयर 644 रुपये और NSE पर कंपनी का शेयर 626 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ है. गौरतलब है कि कंपनी ने IPO का इश्यू प्राइस 315-320 रुपये प्रति शेयर तय किया था.

यह भी पढ़ें: सातवां वेतन आयोग (7th Pay Commission): महंगाई भत्ता के बाद नरेंद्र मोदी सरकार ने ट्रांसपोर्ट अलाउंस को लेकर किया बड़ा फैसला

112 गुना हुआ था सब्सक्राइब
कंपनी के आईपीओ के लिए 112 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. मार्केट के जानकारों का कहना है कि भारी सब्सक्रिप्शन की वजह से पहले ही बंपर लिस्टिंग की संभावना बन गई थी. IRCTC के बिक्री के लिए रखे गए 2 करोड़ शेयर के बदले में 25 करोड़ शेयर के लिए बोली मिली थीं. पात्र संस्थागत खरीदारों की श्रेणी में 108.79 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों के मामले में 354.52 गुना और खुदरा निवेशकों के मामले में 14.65 गुना अभिदान मिला.

यह भी पढ़ें: Diwali Offer: रिटेल स्टोर्स पर करें सस्ती शॉपिंग, कंपनियां उठाने जा रही हैं बड़ा कदम

743.80 रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गया शेयर
आज के कारोबार के दौरान IRCTC का शेयर 743.80 रुपये की सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंच गया. फिलहाल शेयर में करीब 126 फीसदी की तेजी के साथ 723 रुपये के स्तर पर कारोबार हो रहा है.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today 14th Oct, 2019: सोने-चांदी में आज आ सकती है गिरावट, एक्सपर्ट जता रहे हैं आशंका, देखें टॉप ट्रेडिंग कॉल्स

315-320 रुपये था आईपीओ का प्राइस बैंड
आईआरसीटीसी (IRCTC) का IPO 30 सितंबर को खुला था और 3 अक्टूबर 2019 को बंद हुआ था. कंपनी ने IRCTC के IPO का प्राइस बैंड 315-320 रुपये तय रखा था.

यह भी पढ़ें: SBI से होम लोन (Home Loan) लेने जा रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लें

कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी
वित्त वर्ष 2019 में IRCTC ने 272.6 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2018 में 220.62 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया था. वित्त वर्ष 2018 में कंपनी के राजस्व 1,470.46 करोड़ रुपये से वित्तीय वर्ष 2019 में 1,867.88 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी.