/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/11/70-share-market-trading.jpg)
बुलिश हुआ शेयर बाज़ार, सेंसेक्स 31,842.37 के उच्चतम स्तर पर पहुंचा
बुलिश चाल चलता हुआ शेयर बाज़ार लगातार नई ऊंचाईयां छू रहा है। इसी दिशा में शेयर बाज़ार ने कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को और ऊंची छंलाग लगाते हुए ऊंचाई का नया स्तर बना लिया है।
बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स ने मंगलवार को 73.86 अंक ऊपर 31,789.50 के स्तर की तेज़ी के साथ कारोबार की शुरुआत की। जबकि एनएसई का निफ्टी 43.55 अंक ऊपर चढ़कर 9,814.60 के स्तर पर खुला।
माल्या के खिलाफ अवमानना मामले की सुनवाई स्थगित, सुप्रीम कोर्ट ने 14 जुलाई तक टाला ट्रायल
इसके बाद शेयर बाज़ार ने शानदार बुल रन पकड़ा और जल्द ही सेंसेक्स ने करीब 10 बजे 31,842.37 का उच्चतम स्तर हासिल कर लिया। आज के कारोबारी बाज़ार में देखें तो निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप दोनों 0.30% की तेज़ी के साथ कारोबार कर रहे है। जबकि बीएसई भी इसी स्तर के करीब कारोबार कर रहा है।
सेक्टोरअल इंडेक्स की बात करें तो रियल्टी 0.27%, एफएमसीजी 0.12%, फाइनेंशियल सर्विस 0.14% नीचे जबकि निजी बैंक, फार्मा दबाव में कारोबार कर रहे है। जबकि ऑटो 0.92%, आईटी 1.46%, मेटल 0.42%, और पीएसयू बैंक 0.37% की तेज़ी के साथ कारोबार कर रहे है।
एयर इंडिया: कटौती की कवायद, इकोनॉमी क्लास में मिलेगा सिर्फ वेज खाना
सबसे ज़्यादा तेज़ी टाटा मोटर्स 2.86%, इंफोसिस 2.50%, टाटा मोटर्स डीवीआर 2.22%, हिंडाल्को 1.99% और महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.93% के शेयरों में देखी जा रही है। जबकि सबसे ज़्यादा गिरावट सिप्ला -1.47%, कोल इंडिया -0.70%, अदाणी पोर्ट्स -0.65%, आईटीसी -0.54%, ओएनजीसी -0.43% के शेयरों में देखी जा रही है।
फोटो गैलरी: आतंक के साये हजारों लोग करते हैं अमरनाथ यात्रा, जानें इसका महत्व
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau