बजट को बाजार का ज़बरदस्त सलाम, सेंसेक्स 485 अंक उछलकर बंद निफ्टी 8700 के पार

ज़बरदस्त तेज़ी के माहौल में 1.75% चढ़ कर बंद हुए शेयर बाज़ार। सेंसेक्स निफ्टी की वित्त मंत्री अरुण जेटली के बजट को सलामी।

ज़बरदस्त तेज़ी के माहौल में 1.75% चढ़ कर बंद हुए शेयर बाज़ार। सेंसेक्स निफ्टी की वित्त मंत्री अरुण जेटली के बजट को सलामी।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
बजट को बाजार का ज़बरदस्त सलाम, सेंसेक्स 485 अंक उछलकर बंद निफ्टी 8700 के पार

शेयर बाज़ार (फाइल फोटो)

केंद्र सरकार के चौथे बजट को शेयर बाजार ने शानदार सलामी दी, और सेंसेक्स निफ्टी कारोबार के अंत में 1.75% चढ़ कर बंद हुए। बजट में इनकम टैक्स की छूट का दायरा बढ़ने और लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स में कोई बदलाव नहीं होने से बाजार ने तेज दौड़ लगाई।

Advertisment

तेज़ी के इस माहौल में बजटपेश होते ही सेंसेक्स 200 अंक ऊपर चढ़ गया और ज़बरदस्त ख़रीददारी के माहौल में 500 अंक छूने तक सफल रहा। वहीं निफ्टी में तेज़ी का दौर जारी रहा और निफ्टी 8700 के स्तर का स्तर पार कर गया। 

यही हाल मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर्स का भी रहा। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.8% बढ़कर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 2% मज़बूत होकर बंद हुआ। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.7% चढ़कर बंद हुआ है।

और पढ़ें- बजट 2017: डिजिटल इंडिया पर सरकार का विशेष ध्यान

बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, ऑयल एंड गैस और कैपिटल गुड्स शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी हुई। बैंक निफ्टी 2.5% से ज्यादा मजबूत होकर 20,020.6 के स्तर पर बंद हुआ तो निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 4% और प्राइवेट सेक्टर बैंक इंडेक्स में 2.5% की तेजी आई है।

निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 3.6%, एफएमसीजी इंडेक्स में 3% और मेटल इंडेक्स में करीब 2.5% की बढ़त दर्ज हुई। बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.5% और कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 2.2% की मजबूती आई है।

और पढ़ें- बजट 2017: RBI में नया पेमेंट रेग्युलेटरी बोर्ड बनाने का प्रस्ताव

हालांकि आईटी और फार्मा शेयरों में बिकवाली हुई और निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 1% और फार्मा इंडेक्स में 0.5% की गिरावट दर्ज की गई है। कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 486 अंक यानी 1.75% की मजबूती के साथ 28,142 के स्तर पर बंद हुआ है और निफ्टी 155 अंक यानी 1.8% बढ़कर 8,716.4 के स्तर पर बंद हुआ है।

कारोबार में सबसे ज़्यादा बढ़त बॉश, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी, बैंक ऑफ बड़ौदा, हिंडाल्को, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई में रही जबकि प्रमुख गिरावट वाले शेयर्स रहे टीसीएस, आइडिया सेल्युलर, अरविंदो फार्मा, इंफोसिस, ओएनजीसी, एनटीपीसी और सन फार्मा।

और पढ़ें- बजट 2017: पीएसयू बैंकों के पूंजीकरण के लिए मिले 10 हजार करोड़ रुपये

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi share market Sensex Nifty Arun Jaitley Budget 2017
Advertisment