New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/12/41-bsebUILDING.jpg)
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (फाइल फोटो)
मंगलवार को 64 कंपनियां बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) से डीलिस्ट हो जाएंगी। सभी कंपनियां पिछले 13 सालों से सस्पेंड हैं।
Advertisment
बीएसई ने बताया कि अगस्त महीने में 194 कंपनियों को बीएसई से गैर सूचीबद्ध किया जा चुका है। सूचीबद्धता संबंधी नियमों का पालन नहीं किए जाने के मामले में इन सभी कंपनियों का अकाउंट पिछले 13 सालों से अधिक समय से सस्पेंड है।
बीएसई ने कहा, 'सभी 64 कंपनियों को बाजार नियामक संस्था सेबी के नियमों के मुताबिक 13 दिसंबर से बीएसई के प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाएगा।' फिलहाल 2,778 कंपनियाें का शेयर बीएसई में ट्रेड होता है।
HIGHLIGHTS
- मंगलवार को 64 कंपनियां बीएसई से डीलिस्ट हो जाएंगी
- बीएसई में यह सभी कंपनियां पिछले 13 सालों से सस्पेंड हैं
Source : News Nation Bureau