भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट का दौर रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 238.86 अंकों की गिरावट के साथ 32,237.88 पर और निफ्टी 67.85 अंकों की गिरावट के साथ 10,013.65 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 25.81 अंकों की तेजी के साथ 32,502.55 पर खुला और 238.86 अंकों या 0.74 फीसदी गिरावट के साथ 32,237.88 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 32,502.55 के ऊपरी स्तर और 32,194.58 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 76.84 अंकों की गिरावट के साथ 15,335.12 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 152.13 अंकों की गिरावट के साथ 15,899.70 पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें: कहीं आपका भी पैन नंबर तो नहीं हो गया लॉक, ऐसे करें चेक
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.35 अंकों की गिरावट के साथ 10,081.15 पर खुला और 67.85 अंकों या 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ 10,013.65 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 10,081.15 के ऊपरी और 9,998.25 के निचले स्तर को छुआ।
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन आयकर रिटर्न भरने वालों की संख्या में 20 फीसदी की बढ़ोतरी
बीएसई के 19 सेक्टरों में से चार में तेजी रही। तेल एवं गैस (1.35 फीसदी), दूरसंचार (1.08 फीसदी), ऊर्जा (1.08 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.11 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में- धातु (1.68 फीसदी), बैंकिंग (1.66 फीसदी), वित्त (1.33 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.03 फीसदी) और औद्योगिक (0.89 फीसदी) प्रमुख रहे।
यह भी पढ़ें: PICS: बिकिनी में देखिये बिपाशा बसु का ये बोल्ड अवतार
Source : IANS