logo-image

पेट्रोल के दामों में उछाल, डीजल में मिली राहत, जानें आज का नया रेट

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार तेजी का रुख, लेकिन डीजल के दामों में राहत मिली

Updated on: 14 Mar 2019, 08:08 AM

नई दिल्ली:

पेट्रोल (Petro) और डीजल (DIESEL) के दामों में बृहस्पतिवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल और डीजल के दामों में फिर परिवर्तन कर दिया है. पेट्रोल के दामों में दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में 7 पैसे की बृद्धि दर्ज की गई. मुंबई में 6 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. उधर डीजल के दामों में भी परिवर्तन हुआ है. डीजल के दामों में राहत मिली है. डीजल के दामों में दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में 5 पैसे की कमी की गई है. उधर मुंबई में 6 पैसे की कमी की गई है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार तेजी का रुख बना हुआ था. लेकिन डीजल के दामों में राहत मिली है.  

यह भी पढ़ें - World kidney day: देश में हर साल 2 लाख लोगों को होती है किडनी बीमारी, महिलाएं सबसे ज्यादा प्रभावित

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 72.48 रुपये 74.56 रुपये, 78.10 रुपये और 75.27 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चारों महानगरों में डीजल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 67.32 रुपये, 69.11 रुपये प्रति लीटर, 70.52 रुपये और 71.15 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.